विजय देवरकोंडा साउथ इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जिसने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जी हां अभी हाल में ही विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म “लाइगर” का एक पोस्टर लांच किया गया जिसमें एक्टर एक हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए न्यूड नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के लांच लांच होते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह के रिएक्शन देने लगे हैं. कुछ लोग पोस्टर देख एक्टर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इस पोस्टर को लेकर क्रिटिसाइज कर रहे है. आप को बात दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, कि किसी फिल्म के पोस्टर में कोई स्टार न्यूड या सेमी न्यूड हुआ हो. इससे पहले कई स्टारों के न्यूड पोस्टर ने बवाल मचा दिया था. चलिए आप को बताते हैं उन फिल्मों और स्टार्स के बारे में जिनके न्यूड पोस्टर देख सभी शॉक हो गए थे.
बोल्ड पोस्टर की शुरुआत 1985 में आई फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई से हुई. जिसमे फिल्म के पोस्टर में फिल्म की ऐक्ट्रेस मंदाकिनी को बोल्ड लुक में दिखाई गया था. इस दौर में इतने न्यूड पोस्टर का चलन नहीं था. पोस्टर का लोगों ने जमकर विरोध किया जिसके बाद पोस्टर को हटा दिया गया.
जूली फिल्म के पोस्टर से मचा था बवाल
नेहा धूपिया की फिल्म जूली के पोस्टर में नेहा धूपिया सेमी न्यूड में नजर आई थी. नेहा धूपिया के पोस्टर ने खूब सुर्खियां बटोरीं. फिलहाल इससे फिल्म को कोई फायदा नही हुआ.
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान भी “कुर्बान” फिल्म के पोस्टर में टॉप लेस नजर आई थीं. उनके साथ सैफ अली खान भी. इस पोस्टर को लेकर महाराष्ट्र की राजनितिक गलियारों में जमकर विरोध हुआ था. यहां तक करीना को राजनितिक पार्टियों की तरफ से साड़ी गिफ्ट किया गया था.
पीके फिल्म के पोस्टर में आमिर खान दिखे थें न्यूड
पीके फिल्म का जब पोस्टर आया था तो उसे लेकर काफी बवाल हुआ था, पोस्टर में आमिर आगे रेडियो लिए न्यूड लुक में नजर आए रहे थें. लाइगर फिल्म का पोस्टर पीके फिल्म से प्रभावित है ऐसा बताया जा रहा है.
नशा फिल्म में पूनम पांडे ने दिया था बोल्ड सीन
मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपनी पहली फिल्म नशा में हद से ज्यादा बोल्ड और न्यूड सीन दिए थे. फिल्म के पोस्टर में पूनम पांडे को बेहद न्यूड दिखाया गया था. जिसके बाद इस पोस्टर को लेकर लोगों ने काफी खरी खोटी सुनाई थी. इस फिल्म और सामाजिक माहौल को बिगाड़ने का आरोप भी लगा था.
सुरवीन चावला ने दिया था न्यूड पोज
सुरवीन चावला की फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ में सुरवीन ने न्यूड पोज़ दिया था. सुरवनी ने अपने शरीर को बस एक चादर से ढका हुआ था.
सनी लियोनी
सनी लियोनी को उनके हॉट और बोल्ड लुक के लिए ही जाना जाता है. “रागिनी एमएमएस 2” के पोस्टर में सनी लियोनी काफी बोल्ड नजर आईं थी. अपने बॉडी के कुछ पार्ट को सिर्फ अपने बालों से ढकी हुई थी.
जॉन अब्राहम और उदिता गोस्वामी का बोल्ड पोस्टर
जॉन अब्राहम और उदिता गोस्वामी की फिल्म ‘पाप’ के पोस्टर ने तहलका मचा दिया था, इस पोस्टर में आप खुद देख सकते हैं दोनों स्टार के बीच बेहद हॉट कैमिस्ट्री दिखाई दे रही है.