बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस के मामले में क्लीन चिट मिल गई है. लेकिन आर्यन खान इस मामले में लम्बे समय तक परेशान रहे. अब इतने दिनों बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अधिकारी ने इंटरव्यू में चौकाने वाले खुलासे किए हैं. अधिकारी ने बताया की शाहरुख़ खान उनके सामने रो पड़े थे.
हमें राक्षस दिखाया गया-
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी संजय सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने शाहरुख़ और आर्यन को लेकर कई सारे खुलासे किए. संजय ने कहा कि- ‘शाहरुख़ अपने बेटे से मिलना चाहते थे लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. बाद में उन्होंने मुझसे कहा की बिना किसी सबूत के उनके बेटे को बदनाम किया जा रहा है. हमें ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे हम समाज को खत्म करने आए हैं और एक राक्षस हैं. जैसे हम काफी गलत चीजें कर रहे हैं’ संजय ने बताया की ऐसा कहते हुए शाहरुख़ की आँखें नम हो गई थीं.
जूही चावला ने भरा बांड-
आपको बता दें की साल अक्टूबर 2021 की शुरुआत में आर्यन खान को मुंबई ड्रग्स क्रूज मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 26 दिन की हिरासत के बाद आर्यन खान को जमानत मिली थी. आर्यन खान की जमानत उनके पापा शाहरुख़ खान की बेस्ट फ्रेंड जूही चावला ने ली थी. जूही ने एक लाख रुपयों का बांड भरा था और इसके बाद आर्यन खान को जमानत मिली थी.
मीडिया में चला ड्रामा-
शाहरुख़ खाने के बेटे आर्यन के हिरासत में लिए जाने के बाद मीडिया में तरह तरह की बातें चलनी शुरू हो गई थीं. शाहरुख़ खान के बेटे को एक ड्रग डीलर के तौर पर दिखाया जा रहा था. इसके अलावा उन्हें चरसी और माफिया जैसे शब्दों से सम्बोधित किया जा रहा था. हालाँकि एक लम्बी लड़ाई के बाद शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिली थी और फिर वो घर जा पाए थे.
हुए बरी-
अब आर्यन खान इन सभी मामलों से बरी हो गए हैं. उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिले और उन्हें बरी कर दिया गया. बेटे को जमानत मिलने के बाद शाहरुख़ खान ने अपनी लीगल टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनकी पावर दिखाई दे रही थी. इस तस्वीर की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई थी. इसमें वकीलों की एक लम्बी फ़ौज थी जिसके साथ शाहरुख़ खान खड़े थे. आज आर्यन खान के खिलाफ कोई केस नहीं है और चार्जशीट में उनका नाम भी नहीं है. हालाँकि उस दौरान साफ़ तौर पर मीडिया के द्वारा आर्यन को दोषी बताया जा रहा था.