कॉमेडियन से नेता बने भदवंत मान को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन पंजाब विधानसभा चुनावों में पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया। संगरुर सीट से दो बार सांसद रह चुके भगवंत मान ने अपनी कॉमेडियन अंदाज़ से लोकप्रियता हांसिल की बाद में उन्होंने राजनीति की तरफ रुख किया।
बता दें, आप नेता भगवंत मान का विवादों से पुराना नाता रहा है। मंगलवार को जैसे ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया तुरंत ही भाजपा और कांग्रेस ने उनके पुराने कारनामों को लेकर चुटकी ले ली।
कांग्रेस ने लगाया शराब पीकर सार्वजनिक जगहों पर जाने का आरोप
पंजाब यूथ कांग्रेस ने वीडियो साझा किया गया जिसमें भगवंत मान नशे की हालत में सार्वजनिक जगहों पर फिरते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने दावा किया कि 2015 में भगवंत मान अमृतसर में एक गुरुद्वारे में शराब पीकर पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें मंच से नीचे उतरने को कहा गया था। इसके अलावा 2016 में वे एक अंतिम संस्कार में भी शराब पीकर पहुंच गए थे। इस दौरान मृतक के परिजनों ने उनका विरोध किया तो भगवंत मान ने वहां हंगामा कर दिया।
भाजपा ने भी साधा निशाना
वहीं, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी भगवंत मान का एक पुराना वीडियो साझा करते हुए उनपर तंज कसा। इस वीडियो में भी आप नेता नशे की हालत में नज़र आ रहे हैं। वे शराब के नशे में इतना धुत्त हैं कि उनसे ठीक तरह से चला भी नहीं जा रहा है।
शहीदी कार्यक्रम में शराब पीकर पहुंते थे मान
मालूम हो, भगवंत मान पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर आयोजित शहीदी समारोह में शराब पीकर पहुंचने का भी आरोप लग चुका है। दरअसल, पंजाब के बरगाड़ी गांव में आयोजित शहीदी समारोह में संगरुर सीट से सांसद भगवंत मान भी पहुंचे थे। इस दौरान जब वे स्टेज पर बैठे थे तो उनके पास बैठे अन्य नेता को शराब की बदबू आई जिसके बाद हंगामा मच गया था।
नशे की हालत में दिया था भाषण
गौरतलब है, भगवंत मान पर शराब पीकर संसद भवन में भाषण देने का भी आरोप लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2019 में भाजपा ने आप सांसद भगवंत मान पर लोकसभा में शराब पीकर भाषणबाजी का आरोप लगाया था। बीजेपी का आरोप था कि राजधानी दिल्ली में अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के विधेयक पर चर्चा के दौरान आप सांसद नशे की हालत में धुत्त थे और उन्होंने भाषण दिया था।
इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी से निलंबित सांसद सुमित्रा महाजन ने भी इस बात की पुष्टि की थी मान शराब पीकर संसद परिसर में दाखिल हुए थे। उन्होंने इस बात की शिकायत तत्कालीन सभापति महोदय से भी की थी।