हेमा मालिनी जिन्हें बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल नाम से भी जाता है. एक जमाने में इनका स्टारडम इतनी ऊंचाइयों पर था कि एक्टर और प्रड्यूसर ड्रीम गर्ल के साथ काम करने के सपने देखा करते थे, हर कोई एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहता था. एक ऐसा ही किस्सा हम आप को बताने जा रहें है जो प्रड्यूसर प्रेम जी से जुड़ा हुआ है.
![](https://popularindian.in/wp-content/uploads/2022/06/IMG_20220624_121509-743x1024.jpg)
हेमा मालिनी अपने जमाने में टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार थीं. प्रड्यूसर और डायरेक्टर की लाइन लगी रहती थी. लेकिन हेमा मालिनी फिल्मों को लेकर बहुत चूज़ी थीं. प्रड्यूसर प्रेम जी हमेशा से एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते थें, लेकिन ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को उनकी स्क्रिप्ट कभी पसंद नहीं आती थी. प्रेम जी हर बार निराश होकर चले जाते थें. लेकिन वह किसी भी हालत में हेमा मालिनी के साथ फिल्म करना चाहते थें.
![](https://popularindian.in/wp-content/uploads/2022/06/IMG_20220624_121437.jpg)
एक दिन जब प्रेम जी फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर हेमा से मिलने उनके घर पहुंचे तब हेमा मालिनी ने प्रेम जी का दिल रखने के लिए कह दिया आप मीरा पर आधारित कोई फिल्म बनाइए तो मैं जरूर काम करूंगी. बस प्रेम जी यही सुनना चाहते थें, वे तो हमेशा से हेमा मालिनी के साथ काम करने के लिए उतावले थें. उन्होंने देर ना करते हुए गुलजार जी से कहानी लिखने के लिए कह दिया. इस बार एक्ट्रेस के पास ना कहने की कोई वजह नहीं थी.
फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. लेकिन कुछ दिन शूटिंग चलने के बाद कम बजट के कारण फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई. जब हेमा मालिनी ने ये सुना तो उन्होंने जो कहा वह वाकई काबिले तारीफ है. एक्ट्रेस ने कहा फिल्म की शूटिंग शुरु करिए ये फिल्म बनाने का सुझाव मैने दिया था, और ये फिल्म मैं भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम श्रद्धा और आस्था के लिए कर रही हूं , ना की पैसे के लिए आप जो मुझे देंगे मैं आशीर्वाद समझ कर रख लूंगी.
![](https://popularindian.in/wp-content/uploads/2022/06/IMG_20220624_121343-699x1024.jpg)
ये किस्सा 1979 का है जब हेमा अपने करियर के बुलंदियों पर थीं. प्रेम जी ने फैसला किया कि, जिस दिन हेमा मालिनी सेट पर आएंगी वो उसी दिन के पैसे देंगे. हेमा जब सेट पर आई तो प्रेम जी ने पैसों के साथ लिफाफा उनके हाथ में थमा दिया. आप को जानकर हैरानी होगी कि सेट पर मिला लिफाफा और उसमें के पैसे आज भी हेमा मालिनी ने अपने पास सहेज कर रखीं हुईं हैं, क्योंकि एक्ट्रेस इसे भगवान कृष्ण का आशीर्वाद समझती हैं.