अक्सर दुनियाभर से अलग-अलग तरह की विचित्र प्रेगनेंसी के किस्से सामने आते रहे है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि कोई महिला सैंडविच खाकर भी प्रेग्नेंट हो सकती है. ठीक ऐसा ही अजीबों गरीब मामला अमेरिका के कैलीफोर्निया से निकल कर आया है. जहाँ जैस्मिन मिलेर नाम की महिला सैंडविच खाकर प्रेग्नेंट हो गयी. जैस्मिन ने अपनी इस अजीब प्रेगनेंसी की बात सोशल मीडिया पर लिख कर सनसनी मचा दी है. आइये जानते है क्या है पूरा मामला
जैस्मिन ने मजाक में बोला कि वो प्रेग्नेंट है
मामला अमेरिका के कैलीफोर्निया शहर में रहने वाली जैस्मिन मिलेर का है. दरअसल उन्होंने अपना फेवरेट सैंडविच खाया था. घर आने पर उनकी माँ ने उनके पेट पर कमेंट किया कि उसका पेट बाहर निकला हुआ लग रहा है. जिसपर जैस्मिन ने मजाक में कह दिया कि वो प्रेग्नेंट है और मजाक-मजाक में किट लेकर टेस्ट भी कर लिया. लेकिन रिजल्ट आते ही जैस्मिन और उसकी माँ शॉक्ड रह गई. क्योंकि जैस्मिन पुरे पांच महीने से प्रेग्नेंट थी.
इस वजह से नहीं मिली जानकारी
दरअसल जैस्मिन और उसका बॉयफ्रेंड कई सालों से रिलेशन में थे. लेकिन दोनों बच्चा नहीं चाहते थे. इसलिए जैस्मिन बर्थ कंट्रोल पिल्स का इस्तेमाल करती थी. यही वजह थी कि उन्हें पीरियड्स आना भी बंद हो गया था. जैसा की प्रेगनेंसी के टाइम पर भी होता है.
लेकीन आचानक मिली इस शॉकिंग न्यूज से दोंनो सकते में आ गए. हालांकि बाद में दोनों ने उसे एक्सेप्ट कर लिया. क्योंकि पांच महीने की प्रेगनेंसी को अबोर्ट नहीं किया जा सकता था. इस बात के पता चलने के 2 महीने बाद ही जैस्मिन ने एक बेटी को जन्म दिया. जो प्री मिच्चोयोर पैदा हो गयी थी. जिस वजह से उसे पैदा होने के तुरंत बाद आईसीयू में रखना पड़ा. फिलहाल जैस्मिन अपनी बेटी के साथ बहुत खुश है.
यह भी पढ़े :- हर चीज छूने पर लग रहा करंट , तो ये खबर जरूर पढ़ें, सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे किस्से