नोएडा। नवरात्रों में एक महिला ने बच्चियों को जन्म दिया है। अब लोग उसे अद्भुत संयोग मान रहे है। यह मामला भंगेल के सीएचसी में सामने आया है। तीन बेटियों के जन्म के बाद परिवार में खुशी का ठिकाना नही है। वहीं, सीएचसी भंगेल के डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ नार्मल डिलीवरी से जन्मी तीन बच्चियों को अस्पताल की एक उपलब्धि मान रही है।
जानकारी के अनुसार फेज-2 निवासी निशा लेबरपेन होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की डॉक्टर मीरा ने बताया कि नॉर्मल डिलीवरी के कम चांस लग रहे थे। लेकिन उसके बाद डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ ने चुनौती स्वीकार की और नॉर्मल डिलीवरी कराने की तैयारी की। इस दौरान नर्स धन देवी, प्रिया, शालिनी की मदद से महिला को ऑपरेशन से बचाया जा सका। परिवार के लोग मां दुर्गा की कृपा बता रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि चारों मां और बेटियां सुरक्षित हैं।
वहीं, अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर यतेंद्र ने बताया कि निशा का परिवार मूलरूप से बदायूं का रहने वाला है। चैकअप बाद पता चला कि वह तीन बच्चों को जन्म देने वाली है। नॉर्मल डिलीवरी के हालात बहुत कम नजर आ रहे थे, लेकिन हमारी डॉक्टर मीरा व उनकी सहयोगी सिस्टर की मदद से ये कोशिश की गई और नॉर्मल डिलीवरी सफल रही।