भारत मे हर साल लगभग 1 लाख बच्चे गुमशुदा हो जाते है। जिनमे से कुछ अपने परिवार को मिल जाते है और कुछ हमेशा के लिए अपने परिजनों से बिछड़ जाते है। इनमे से कुछ बच्चे गलत हाथों में पड़कर अंधकारमय जीवन मे चले जाते है तो कुछ दुर्घटना का शिकार हो जाते है।
दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने कुछ ऐसा किया है जिसपर पूरी दिल्ली पुलिस और अधिकारी गर्व कर रहे है । सीमा ढाका नाम की इस महिला पुलिसककर्मी ने सिर्फ ढाई महीने मे 76 गुमशुदा बच्चो को तलाशकर उनके परिजनों से मिला दिया है ।

इन 76 बच्चों में से अधिकतर की उम्र 14 वर्ष से कम है। महिला पुलिसकर्मी ने कई अन्य राज्यों में जाकर भी बच्चो की तलाश की ।
दिल्ली के समयपुर बादली थाने में तैनात महिला कांस्टेबल सीमा ढाका का कहना है कि इससे उन्हें अंदर से खुशी मिलती है। जब खोए हुए बच्चे अपने परिजनों से मिलते है तो उनकी खुशी देखकर दिल को जो संतुष्टि मिलती है उसे शब्दों में बयान नही किया जा सकता ।
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने खुश होकर इस महिला पुलिसकर्मी को समय से पहले प्रोमोशन दिया है। कुछ समय पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश करने वाले पुलिसकर्मियों को ईनाम देने की घोषणा की गई थी।