Sunday, December 15, 2024

फ़ोटो वायरल होने पर जब याना गुप्ता ने खुद को बताया ‘नो पैंटी गर्ल’ , कहा तस्वीर न देखें


वर्ष 2003 में आई विवेक ऑबेरॉय की फ़िल्म ‘दम’ भले किसी को याद न हो लेकिन उस फिल्म का आइटम सॉन्ग आपने ज़रूर सुना होगा। हर पार्टी, फंक्शन और डांस प्रोग्राम में उस गाने का होना ज़रूरी हो गया था। यहाँ बात हो रही है “बाबूजी ज़रा धीरे चलो… बिजली खड़ी यहाँ बिजली खड़ी।” गाने की।

आज के दौर में नेहा कक्कर युवाओं की पहली पसंद हैं लेकिन उस वक़्त नेहा की बहन सोनू कक्कड़ ने अपने आवाज़ का जादू ऐसा चलाया कि लोग थिरकने पर मजबूर हो गए थे। उस गाने की असली जान थी उसकी आइटम गर्ल याना गुप्ता। याना गुप्ता ने अपने हॉटनेस से पर्दे पर आग लगा दिया था।

उस गाने के बाद याना गुप्ता के पास दूसरी हिंदी फिल्मों के साथ साउथ की फिल्मों में भी आइटम सॉन्ग के ऑफर्स आने लगे। इतनी हिट होने के बावजूद उन्हें फिल्मो में बड़े रोल नही मिल रहे थे। वक़्त बीतता गया और याना के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने सनसनी मचा के रख दी।

चैरिटी शो की तस्वीर हुई थी वायरल

ये बात है 2010 की जब याना गुप्ता बच्चों के चैरिटी शो में पहुँची थी। हैरान कर देने वाली बात ये थी कि वे बिना पैंटी पहने उस कार्यक्रम में पहुँची थीं और उनके तस्वीर वायरल हो गए। इस कार्यक्रम में उनके साथ ईशा कोप्पिकर भी मौजूद थी। कई लोगों ने याना पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पब्लिसिटी के लिए जानबूझकर ऐसा कृत्य किया जिससे उन्हें बॉलीवुड में काम मिले।

बाद में याना ने सफाई देते हुए बताया कि वे पिछले एक सप्ताह से एक डांस रियलिटी शो के लिए डांस प्रक्टिस कर रही थी। डांस करते वक़्त उनकी पैंटी बार-बार पीछे के भाग में फंस रही थी और उन्हें हर बार एडजस्ट करना पड़ता था। इस कारण उन्होंने तंग आकर पैंटी उतारकर सीधे पैंट पहनने का निर्णय लिया था। डांस रिहर्सल के बाद उन्हें हड़बड़ी में चैरिटी शो के लिए निकलना पड़ा और घर जाने का वक़्त नही मिला।

याना आगे बताती हैं कि उन्हें पता था कि उन्होंने पैंटी नही पहनी हुई है और इस कारण वे बार-बार अपनी ड्रेस नीचे कर रही थी। उन्हें अंदाज़ा नही था कि ऐसा कुछ हो सकता है।

याना ने खुद को कहा नो पैंटी गर्ल

याना ने हँसते हुए कहा कि लोग उनकी तस्वीरें ना देखें। याना ने उस वक़्त खुद को नो पैंटी गर्ल कहते हुए मजाक में किसी पैंटी ब्रांड को एंडोर्स करने की इच्छा जताई। उनके साथ कार्यक्रम में पहुंची ईशा कोप्पिकर ने इस मामले को ज्यादा तूल न देने की बात कही।

43 वर्षीय याना गुप्ता आखिरी बार नील नितिन मुकेश की दशहरा फ़िल्म में आइटम सॉन्ग करती हुई दिखी थी। याना ने मर्डर 2 और चलो दिल्ली फ़िल्म के आइटम सॉन्ग में भी मौका मिला लेकिन वे ‘बिजली गिरी’ वाली बिजली फिर नही गिरा पाई।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here