आज हम बात करेंगे अपने दौर के दबंग रह चुके अभिनेता राजकुमार की जिसकी पर्सनालिटी कुछ ऐसी थी जिसे देख बड़े बड़े उनके आगे पानी भरते नज़र आते थे. दोस्तों बॉलीवुड में जो रुतबा और ऐटिटूड अभिनेता राजकुमार में था वो शायद आज के किसी एक्टर में देखने में को मिले. रील लाइफ में ही नहीं बल्कि अपनी रियल लाइफ में भी राजकुमार सामनेवाले को कुछ इस तरह जवाब देते थे कि सवाल पूछनेवाला हैरान रह जाता था कि वो अब क्या जवाब दे.
राजकुमार अपनी शर्तों पर ज़िन्दगी जीने वाले अभिनेता थें. चलिए आप को राजकुमार के फिल्म सौदागर का एक फेमस डायलॉग याद दिला देते हैं. ‘हम तुम्हे मारेंगे और ज़रूर मारेंगे लेकिन वो बंदूख भी हमारी होगी गोली भी हमारी होगी और वक़्त भी हमारा होगा’. जिस तरह के उनके ये डायलॉग थें कुछ उसी तरह की उनकी पर्सनालिटी भी थी.
अभिनेता राजकुमार के बारे में एक किस्सा दबंग सलमान से जुड़ा हुआ है, जब राजकुमार ने सरेआम कर दी थी सलमान की बोलती बंद.
दरसल ये किस्सा तब का है जब सलमान सूरज बड़जातिया की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म सुपर हिट रही फिल्म के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर सूरज बड़जातिया ने एक पार्टी रखी इस पार्टी में बॉलीवुड के सारे दिग्गज शामिल हुए. इस पार्टी में अभिनेता राजकुमार भी अपने अंदाज में आये. आते ही उन्होंने सूरज बड़जातिया को फिल्म के सफलता के लिए बधाई दी और फिल्म के हीरो से मिलने की इच्छा जाहिर की. लेकिन जब सलमान खान राजकुमार से मिले तो उनपर पहली फिल्म के कामयाबी का नशा इस कदर चढ़ा हुआ था की सलमान ने अभिनेता राजकुमार को पहचाने से इंकार कर दिया.
गौरतलब है कि तलवार से भी तेज़ जुबान के लिए जाने जाने वाले राजकुमार कैसे चुप बैठते , उन्होंने अपने अंदाज में कुछ ऐसा जवाब दिया की सलमान का मुँह खुला का खुला रह गया, राजकुमार ने सलमान से कहा ‘बरखुरदार अपने बाप सलीम खान से पूछकर आना की हम कौन हैं, उसके बाद हमसे बात करना’
इस तरह राजकुमार सरेआम अपने अंदाज में सलमान खान की बोलती बंद कर दी. उसके बाद सलमान को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने एक्टर राजकुमार से माफ़ी भी मांगी.
बता दें जैसा नाम राजकुमार वैसी ही राजकुमारों जैसी ज़िन्दगी अभिनेता राजकुमार जीते थें बॉलीवुड में लोग उनकी बहुत इज़्ज़त करते थे. और अपने इसी अंदाज के लिए राजकुमार को आज भी याद किया जाता है.