दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत की अफवाह फेल गई है। कोविड संक्रमण होने के बाद छोटा राजन को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। काफी दिनों से तिहाड़ में बंद छोटा राजन को कोरोना हो गया था।
पिछले महीने तबियत खराब होने पर कोविड जांच कड़ाई गयी थी । अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे aiims अस्पताल में एडमिट कराया गया था। पिछले कई दिनों से उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी । संक्रमण के गंभीर अवस्था मे पहुंचने से शुक्रवार को ये अफवाह फैली ।
70 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज
कुख्यात डॉन छोटा राजन पर हत्या और अपहरण के 70 से अधिक केस दर्ज थे। छोटा राजन को मुंबई के सीनियर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी। एक अन्य मामले हनीफ कड़ावाला की हत्या के केस में छोटा राजन को विशेष सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया था।
दाऊद इब्राहिम से दुश्मनी
कुख्यात डॉन छोटा राजन एक समय पर दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता था । 1993 के चर्चित मुम्बई बम विस्फोटों में नाम आम के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए।इसके बाद दोनों की दुश्मनी के खूब चर्चे रहे । कई बार दाऊद ने छोटा राजन पर हमला भी कराया लेकिन राजन बच निकला ।
इंडोनेशिया से प्रत्यर्पण
2015 में गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ने छोटा राजन को इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद दिल्ली तिहाड़ में रखा हुआ था।जहां उसे पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई । पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या 2011 में हुई थी ।
#Chhota Rajan #Daud Ibrahim #Mumbai underworld