दिल्ली से एक बडी खबर आ रही है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी की बैठक में आज रात से 26 अप्रैल तक सम्पूर्ण कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है । जिसकी घोषणा दिल्ली सरकार थोड़ी देर में ही कर सकती है ।
इस कर्फ़्यू के दौरान जरूरी सेवाए जारी रहेगी । जिस तरह वीकेंड कर्फ्यू था उसी की तर्ज पर ये 7 दिन का कर्फ्यू लगाया जा रहा है ।

बता दे कि दिल्ली समेत पूरे देश में मेडिकल फैसिलिटी पर लगातार दवाब बन रहा है । कोरोना संक्रमण की चेन नही टूट रही है। दिन में ढाई लाख से ज्यादा केस आ रहे है । हालांकि दिल्ली सरकार कहती आ रही थी कि lockdown के हालातों से बचेंगे लेकिन वीकली lokdown से हालात नही बदले । इस वजह से दिल्ली सरकार को ये निर्णय लेना पड़ा ।
एक हफ्ते की इस रोक या लोकडाउन से संक्रमण तोड़ने में मदद मिलेगी । हो सकता है इसका असर 10 -12 दिन बाद दिखाई दे लेकिन संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे मदद जरूर मिलेगी ।
दिल्ली में लोगो की गलतियां और सरकार की लापरवाही भारी पड़ती दिख रही है ।
दिल्ली में ऑक्सिजन सिलेंडर की बेहद कमी है और राजधानी बड़े संकट से जूझ रही है । यही नही , दिल्ली में बताया जा रहा है कि सिर्फ ICU बेड बचे है जोकि बेहद खराब स्थिति है ।