Thursday, October 16, 2025

Upcoming Movie : गुड न्यूज के हैंगओवर में राज मेहता ने बनाई है ‘ जुगजुग जियो ‘

कोरोना काल के बाद वरुण धवन बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए ‘जुगजुग जियो’ के ट्रेलर में तैयार दिख रहे हैं। कियारा आडवाणी की हालिया रिलीज ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा ही रही है कि अब उन्होंने अपने फैन्स पर दूसरा बम फोड़ दिया।

क्या हो सकती है जुगजुग जियो की कहानी

ट्रेलर के शुरुआत में वरुण और कियारा दूल्हा-दुल्हन के रूप में दिखते हैं। दोनों शादी करते हैं फिर तलाक लेने का निर्णय करते हैं। राज मेहता की पिछली फ़िल्म ‘गुड न्यूज’ की तरह ये भी एक पंजाबी फैमिली की कहानी है जो चंड़ीगढ़ में बुनी गई है। पिछले फ़िल्म में राज मेहता सरोगेसी के विषय पर बात करते दिखे थे और इस दफा वे तलाक को प्रमुख किरदार के रूप में लेकर आते दिख रहे हैं।( Upcoming movie of Varun Dhawan Kiara Advani )

9 सालों के बाद पर्दे पर वापसी कर रहीं हैं नीतू कपूर

वर्ष 2013 में आई बेशर्म में नीतू कपूर आखिरी बार दिखी थी। जुग-जुग जियो में उन्हें फिर से अभिनय करते देखना सुकूनदेह होगा। 60 के उम्र में भी यंग लोगों से ज्यादा यंग लगते अनिल कपूर को वे कड़ी टक्कर दे सकती हैं। आशा है कि इस फ़िल्म में उन्होंने वरुण-कियारा की नई जोड़ी के साथ अच्छा मुकाबला किया होगा और उन्हें अभिनय के कुछ टिप्स भी दिए होंगे।

वरुण धवन का अभिनय

धर्मा प्रोडक्शंस की मल्टीस्टारर फ़िल्म कलंक के गाने ‘फर्स्ट क्लास’ में कियारा और वरुण की जोड़ी को देखकर दोनों के फैंस झूम उठे थे। फ़िल्म के ट्रेलर से भी उनके फैंस खुश ही होंगे। कुली न. 1 में वरुण के अभिनय से कई लोग नाखुश दिखे थे। उम्मीद है कि तलाक वाली कहानी में उन्होंने ठीकठाक काम किया हो जिससे पिछले फ़िल्म की थोड़ी बहुत भरपाई की जा सके।

धर्मा प्रोडक्शन ने फिर एक युट्यूबर को दिया मौका

फ़िल्म में युट्यूबर प्राजकता कोली भी है। ( youtuber Prajakta koli ) कुछ सालों पहले आई धर्मा प्रोडक्शन की स्टूडेंट ऑफ द ईयर पार्ट 2 में भी युट्यूबर हर्ष बेनीवाल को एक घिसा-पिटा पंजाबी किरदार के लिए लिया गया था। ये वही फ़िल्म है जिससे सोशल मीडिया में स्ट्रगलिंग क्वीन नाम से मशहूर अनन्या पांडे ने पदार्पण किया था। उनके द्वारा किए गए एक्टिंग के प्रयास के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी प्रदान किया गया था।
कॉमेडियन मनीष पॉल और टिस्का चोपड़ा ने ट्रेलर में चार चांद लगाने का काम किया।

धर्मा प्रोडक्शन की गहराइयाँ पर ये थी फैंस की प्रतिक्रिया

करण जौहर निर्मित ‘गहराइयाँ’ पर सोशल मीडिया में खूब चर्चे हुए। कुछ लोगों ने नकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी और कुछ लोगों ने सकारात्मक बातें की। करण जौहर इस बात से खुश थे कि लोग उनकी इस फ़िल्म के बारे में बात कर रहे थे। कुछ फ़िल्म समीक्षक मानते हैं कि फ़िल्म की नेगेटिव पब्लिसिटी हो जाये तो वह सौ गुना अच्छी फिल्म को मात दे सकती है।

गुड न्यूज वाले राज मेहता हैं फ़िल्म के निर्देशक

जुगजुग जियो के ट्रेलर का संपादन, शॉट्स, क्लिप्स, कुछ डायलॉग्स और गाने को देखकर कोई भी आराम से कह सकता है कि राज मेहता अभी भी गुड न्यूज वाले ज़ोन में अटके हुए हैं।

आदित्य चोपड़ा के साथ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे में पर्दे के पीछे काम करने वाले करण जौहर की ये फ़िल्म पारिवारिक एकता और एक अंतराल के बाद बोरियत हो जाने वाली पति-पत्नी के संबंध पर आधारित लगती है। पिछले दिनों ही आदित्य चोपड़ा निर्मित जायेशभाई ज़ोरदार भी सामाजिक संदेश लेकर आई थी और खाली जेब लेकर लौटी। जुगजुग जियो को दर्शकों का कितना प्यार मिलेगा यह तो रिलीज के दिन ही पता चलेगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here