बॉलीवुड की ‘धकधक गर्ल’ माधुरी दीक्षित अपनी अदाओं और डांस के लिए जानी जाती हैं। वे आखिरी बार नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में दिखीं थीं। दर्शकों ने उस वेब सीरीज में माधुरी के अभिनय को खूब पसंद किया। वे इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट ‘मजा मा’ में व्यस्त हैं।

फ़िल्म कोयला की शूटिंग के दौरान हुआ था मजेदार वाकया
आज हम आपको जो वाकया सुनाने जा रहे हैं, वह शाहरुख और माधुरी अभिनीत फिल्म कोयला के शूटिंग के समय की है। उस फिल्म की शूटिंग के लिए जब मेकर्स आउटडोर शूट पर थे और माधुरी ने एक अभिनेता को बिना कपड़ों के देख लिया था। कोयला फ़िल्म के निर्देशक और निर्माता राकेश रोशन थे।
रितिक रोशन ने किया था खुलासा
2011 में यूटीवी स्टार नामक चैनल पर प्रीति जिंटा के शो में राकेश रोशन के सुपुत्र और सुपरस्टार हृतिक रोशन ने इस बात का खुलासा किया था। कोयला फ़िल्म में हृतिक रोशन अपने पापा के साथ असिस्टेंट का काम करते थे। एक दिन जब वे हॉटल के बाथरूम से नहाकर निकले तब अचानक ही माधुरी उनके कमरे में आईं और उन्हें बिना कपड़ों के देख लिया।

हालाँकि हृतिक पूरी तरह से निर्वस्त्र नही थे, उन्होंने टॉवल लपेटा हुआ था। इस किस्से को बताते हुए हृतिक के गाल लाल हो गए थे। वे आगे बताते हैं कि वे कुछ दिनों तक शर्म के मारे माधुरी से बात नही कर पा रहे थे।
हृतिक रोशन आखिरी बार पर्दे में वॉर फ़िल्म में दिखाई दिए थे। उस फ़िल्म में उनके साथ टाइगर भी नज़र आए थे। इस फ़िल्म के एक्शन ने भारतीय दर्शकों को अलग अनुभव दिया था। सोशल मीडिया में यह भी कहा गया कि इस फ़िल्म के एक्शन दृश्य हॉलीवुड फिल्मों से कॉपी किये गए हैं। वे इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म विक्रम वेधा में बिजी हैं। विक्रम वेधा आर माधवन की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसके बाद उनकी ‘फाइटर’ भी लाइन में है।