Thursday, October 16, 2025

जब शाहरुख को अक्षय समझकर फैंस ने मांगा ऑटोग्राफ, शाहरुख ने किया ये काम

बॉलीवुड के किंग खान अपने रोमांस के लिए मशहूर हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म ‘डंकी’ का शीर्षक अनाउंस किया जिसे रेड चिलीज़ प्रोडक्शन बनाएगी और शाहरुख मेन लीड में होंगे। डंकी फ्लाइट पर आधारित इस फ़िल्म के माध्यम से शाहरुख और हिरानी दोनों ही 2018 के बाद किसी फिल्म में नज़र आएंगे।

शाहरुख की पिछली फिल्म 2018 में आई थी जिसमे उन्होंने एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाया था। वहीं हिरानी की पिछली फिल्म संजू थी जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर को लिया था।

जब फैन ने शाहरुख को समझ लिया अक्षय

एक दफा शाहरुख जब पब्लिक के बीच थे तब उनसे एक फैन ने ऑटोग्राफ माँग लिया। उस फैन ने शाहरुख को अक्षय समझ लिया था। सुनकर तो आपको भी हैरानी होगी कि भला कोई शाहरुख और अक्षय के बीच अंतर कैसे नही कर पाएगा। शाहरुख और अक्षय दोनों ही पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। शायद वह शख़्स दोनों ही अभिनेताओं को नही जानता रहा होगा, उसने सिर्फ तुक्का लगाकर ऑटोग्राफ मांगा होगा। हो सकता है ये ऑटोग्राफ़ उसने अपने किसी दोस्त को देने के लिए या दोस्तो के बीच शोबाज़ी करने के लिए मांगा हो।

शाहरुख ने नही तोड़ा उस फैन का दिल

शाहरुख बताते हैं कि उन्होंने उस फैन का दिल नही तोड़ा। उन्होंने अपने ऑटोग्राफ में अक्षय का ही नाम लिखा था। फैन भी खुश हो गया और शाहरुख ने किसी को नाराज़ भी नही किया। उस दिन शाहरुख ज़रूर अच्छे मूड में रहे होंगे। अगर वे खराब मूड में होते तो सलमान की तरह बर्ताव करते, जब उन्होंने गुस्से में आकर सेल्फी ले रहे फैन का मोबाइल फेंक दिया था।

अपने फेवरेट सितारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए दीवानगी की हद तक गुजर जाते हैं फैंस। सितारों को पब्लिक के बीच जाने पर फैन्स के साथ अच्छा व्यवहार करना पड़ता है। लोगों की दीवानगी ही तो उन्हें स्टार का दर्जा दिलाती है। उन्हें आम लोगों से अलग बनाती है। शाहरुख ने अक्षय के फैन को ऑटोग्राफ देकर अपनी दरियादिली का एहसास करवा दिया।

हिरानी ने शाहरुख को ये फ़िल्म की थी ऑफर

राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के लिए सबसे शाहरुख को चुना था। उन्होंने शाहरुख को बाउंड स्क्रिप्ट भी दी थी पढ़ने के लिए। शाहरुख ने ही हिरानी को सलाह दिया कि फ़िल्म के लिए संजय दत्त सहीं चॉइस होंगे। उन्होंने स्क्रिप्ट में कुछ इनपुट भी दिए जिसके लिए उन्हें फ़िल्म में ‘क्रेडिट’ भी दिया गया है।

शाहरुख की आने वाली फिल्में

बॉलीवुड के बादशाह आर माधवन की ‘राकेट्री’ में छोटा सा कैमिया करते दिखेंगे। वे साउथ के निर्देशक अतली (Atlee Kumar) के साथ मसाला एक्शन फ़िल्म भी कर रहे हैं। यश राज की पठान के अलावा टाइगर 3 में वे कैमिया करते दिखेंगे। इसके अलावा डंकी तो है ही उनके पास। खबरों के अनुसार वे आशुतोष गोवारिकर के साथ भी प्रोजेक्ट कर सकते हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here