बॉलीवुड के भिड़ू यानी जैकी दादा ज़मीन से जुड़े इंसान हैं। वे सभी से एक समान व्यवहार करते हैं और किसी के भी सामने ढोंग दिखावा नही करते। सुभाष घई की ‘हीरो’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले जैकी दादा का पूरा नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ हैं। वे फिल्मों में आने से पहले अपने मोहल्ले में दबदबा रखते थे जिस कारण लोग उन्हें जैकी दादा कहकर पुकारते थे।

220 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जैकी दादा देवानंद साहब के बहुत बड़े प्रसंशक रहे हैं। उनके अभिनय में देवानंद जी की झलक देखने को मिल जाती है। कर्मा, राम-लखन, परिंदे, 1942: लव स्टोरी, खलनायक, रंगीला, अग्निसाक्षी और साहो जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय को जनता ने खूब सराहा था।

जैकी श्रॉफ़ के बेटे टाइगर ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। उन्होंने बागी और वॉर जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। अब वे अक्षय के साथ मेगा बजट फ़िल्म “बड़े मियाँ छोटे मियाँ” में नज़र आने वाले हैं। जैकी श्रॉफ की बेटी का नाम कृष्णा श्रॉफ़ हैं। कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अपने हॉट फोटोज से यूजर्स को दीवाना बनाए रखती हैं।
कृष्णा श्रॉफ ने अपने भाई टाइगर की तरह मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है। वे भी फिटनेस की शौकीन हैं। उन्हें टैटूज़ से बहुत प्यार हैं। 29 वर्षीय कृष्णा को तैराकी भी रास आती है और जिम में वक़्त बिताना भी भाता है। फिलहाल वे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के प्रमोशन में लगी हैं। वे मैट्रिक्स फाइट नाईट प्रोग्राम को बेहतर बनाना चाहती हैं।

उन्होंने अपने करियर को चुनने के पीछे कहा था कि वे वही काम करना चाहती हैं जिसमें उन्हें रोज रुचि उत्पन्न हो जिससे वे अपने काम में 100 प्रतिशत फोकस कर पाएंगी। कृष्णा श्रॉफ़ का अभी फिल्मों की तरह झुकाव नही है। उन्हें इस फील्ड में काम करने से ज्यादा अच्छा मिक्स्ड मार्शल आर्ट वाले काम में मज़ा आता है। वे एक आंत्रप्रेन्योर हैं। हो सकता है अभी उनको फ़िल्मलाइन में रुचि न हो लेकिन आगे हो जाए।

जब टाइगर की पहली फ़िल्म आयी थी तब से ही कृष्णा की तुलना उनके साथ की जाती थी। उनके आसपास के कई लोग बोलते थे कि भाई भी फ़िल्म में है तो बहन भी फिल्मों में आएगी। कृष्णा अपने भाई के साथ बॉन्डिंग को लेकर बताती हैं कि दोनों के बीच कोई बाउंडरी नही हैं। ना ही टाइगर उनके लिए पोसेसिव हैं। टाइगर की एक्स जीएफ दिशा के साथ कृष्णा के अच्छे संबंध थे।
फिटनेस और स्पोर्ट की शौकीन कृष्णा तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने बॉयफ्रेंड एबन हायम्स से ब्रेकप किया था। खबरों की मानें तो उसके बाद से कृष्णा साल्ट बेई के साथ संबंध में हैं। उन्हें कई बार पहले भी पब्लिक प्लेस में मिस्ट्री मैन के साथ कैमरे में कैद किया जा चुका है।