Friday, October 10, 2025

अपने इस पूर्व प्रेमी के बारे में बोलीं सारा, मेरा एक्स बॉयफ्रेंड सभी का एक्स है

सिनेमा के गलियारे का सबसे चर्चित शो कॉफ़ी विथ करण वापिस आ चुका है. इसमें कई सारे स्टार्स नजर आने वाले हैं. इस सीजन में पहुँचने वाले कलाकारों में से एक का नाम है सारा अली खान. सारा ने इस शो में पहुंचकर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी खुलासा किया। सारा ने इस दौरान अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बात की.

वो सबका एक्स है-

करण जौहर के शो में पहुंची सारा अली खान ने कई सारी बातें की. सारा ने कहा की मेरा एक्स बॉयफ्रेंड सबका एक्स है. करण जौहर के द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सारा ने ये बात कही. आपको बता दें की सारा का यह इशारा कार्तिक आर्यन की तरफ है. सारा और कार्तिक आर्यन इम्तियाज़ अली की फिल्म के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे और दोनों को कई बार एक साथ देखा गया था. इसीलिए सारा ने एक्स बॉयफ्रेंड का नाम आते ही इस तरह की टिप्पणी की.

की थी फिल्म तारीफ-
आपको बता दें की कार्तिक आर्यन और सारा अली खान आजकल एक साथ नहीं हैं लेकिन दोनों करीब आते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने जमकर सफलता बटोरी। इस मौके पर सारा अली खान ने उनकी तारीफ़ करते हुए बधाई भी दी. सारा और कार्तिक ने इम्तियाज अली की फिल्म साथ में की थी और इसी दौरान वो एक दूसरे के करीब आए थे और इसके बाद दोनों का लम्बा अफेयर चला. हालाँकि यह ज्यादा दिन नहीं चल सका और फिर दोनों अलग हो गए.

करण के शो में आएंगे कई मेहमान-
आपको बता दें की सारा अली खान के अलावा करण जौहर के शो में इस बार कई सारे मेहमान दिखाई दे रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार के साथ समांथा भी नजर आने वाली हैं. उन्हें लेकर फैंस उत्साहित हैं. वही आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन जैसे कई सारे सितारे इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. आपको बता दें की यह सातवां सीजन लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.

pic source- social media

लगातार विवादों में रहा शो-
आपको बता दें यह शो हमेशा से ही विवादों में रहा लेकिन फिर भी लोग इसे खूब पसंद करते हैं. स्टार्स आकर अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हैं जो लोगों को खूब पसंद आता है. इस शो में कई सारे स्टार्स ने अपने निजी जीवन को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं. कई सारे स्टार्स को अपने बयान के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here