बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गैसलाइट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस मोस्ट टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मैसी के साथ मुख्य किरदार में नज़र आएंगी। एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं जो कि गुजरात में हो रही है। सारा अक्सर फिल्म के सेट से तस्वीरें और वीडियोज़ साझा करती हैं।
बता दें, सारा अली खान ने अब तक 5 फिल्में की हैं। उनकी सारी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने वाली सारी काफी खुले मिजाज़ की हैं। उनका चुलबुलापन अक्सर फिल्मों के जरिये दुनिया के सामने आता ही रहता है।
मालूम हो, सारा अपने पिता और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के काफी क्लोज़ हैं। अक्सर एक्ट्रैस अपने पापा के साथ अवॉर्ड फंक्शंस या फिर टीवी शोज़ पर जाती रहती हैं। इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है।
किस एक्टर से शादी करना चाहेंगी सारा?
ऐसा ही कुछ एक बार फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डॉयरेक्टर करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सेट पर देखने को मिला था। दरअसल, सारा अपनी पहली फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के लिए करण के शो पर अपने पापा के साथ पहुंची थीं। इस दौरान शो के होस्ट करण जौहर ने एक्ट्रेस की निजी जिंदगी से जुड़े तमाम सवाल किए थे जिनका सारा ने खुलकर जवाब दिया था।
करण ने सारा से पूछा था कि वे किस बॉलीवुड एक्टर के साथ शादी करना चाहेंगी? इसपर अभिनेत्री ने अपनी सौतेली मां के भाई का नाम लिया था। उन्होंने कहा था कि वे करीना के भाई यानी कि रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहेंगी। वहीं सारा से जब करण ने ये सवाल किया कि वे किस बॉलीवुड अभिनेता के साथ डेट पर जाएंगी? इसपर उन्होंने जवाब दिया था कि वे फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना पसंद करेंगी।
सारा की च्वाइस से सैफ को नहीं है कोई एतराज़
हैरानी की बात य़े है कि सारा जिस वक्त इन बॉलीवुड स्टार्स का नाम ले रही थीं उस वक्त उनके पिता सैफ अली खान एक्ट्रेस के साथ ही बैठे हुए थे। जब करण ने सारा की च्वाइस को लेकर अभिनेता से सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया था कि उनकी बेटी जिससे चाहे उससे शादी कर सकती है बशर्ते उसके पास पैसा होना चाहिए।
विक्की कौशल के साथ शेय़र करेंगी स्क्रीन
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा बहुत जल्द विक्की कौशल के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेरकर ने किया है। वहीं, खबर आ रही है कि सारा के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस बहुत जल्द साल 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड फिल्म में नज़र आ सकती हैं।