Thursday, October 16, 2025

ये स्टार्स नहीं करते कभी ऑनस्क्रीन लिपलॉक किस सीन, एक ने तो किसिंग सीन के दौरान एक्ट्रेस के होंठो पर लगवाया था टेप

बॉलीवुड में लिपलॉक किस और इंटीमेट सीन आम बात है. माना जाता है कि रोमांटिक फिल्मों में लिपलॉक किस सीन जान डाल देते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जिन्होंने हमेशा फिल्मों में लिपलॉक किस सीन करने से इंकार कर दिया है. इसके बावजूद इनकी पॉपिलर्टी में कोई कमी नहीं हुई है.

बता दें कई ऐसे भी स्टार हैं जिन्हे फिल्मों में किसिंग सीन से परेशानी होती है, कितनों ने तो किसिंग सीन की वजह से फिल्म छोड़ दी, तो किसी ने होंठो पर टेप लगाकर किसिंग सीन्स दिए हैं.  तो चलिए आप को बतातें हैं वे कौन से स्टार्स हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन किसिंग सीन करने से मना कर दिया.

दबंग खान

 

Pic source-social media

बॉलीवुड में माना जाता है कि रोमांटिक फिल्मों में लिपलॉक किस होना जरुरी हैं नहीं तो फिल्म में वो बात नजर नहीं आती है. लिपलॉक किस रोमांटिक फिल्मों की यूएसपी होती है. हालाँकि इसे शूट करना इतना आसान नहीं होता. बहुत से स्टार ऐसे सीन करने से कतरातें हैं. इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जिन्होंने पर्दे पर कई रोमांटिक सीन किये, लेकिन इन्हें कभी फिल्मों में लिपलॉक किस करते नहीं देखा गया. सलमान खान को ऑनस्क्रीन लिपलॉक सीन करना नहीं पसंद है. लिपलॉक किस से ही जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आप को बतातें हैं. दरअसल फिल्म ‘ राधे’ की शूटिंग के दौरान जब सलमान खान से फिल्म की हीरोइन दिशा पटानी के साथ लिपलॉक किस करना था. इस सीन को शूट करने से पहले सलमान ने दिशा के के होंठो को टेप से कवर करावा दिया था.

रितेश देशमुख

Pic source-social media

बॉलीवुड में रितेश देशमुख ने ज्यातर अपने कॉमेडी फिल्मों से लोंगो का दिल जीता है. कहा जाता है कि रितेश देशमुख काफी रोमेंटिक स्वभाव के हैं. लेकिन फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही उन्होंने ये बात क्लियर कर दी थी की, वे फिल्मों में लिपलॉक किस सीन नहीं देंगें, आप को बता दें एक फिल्म में उन्हें हीरोइन के साथ कीस सीन करने के लिए कहा गया था लेकिन एक्टर ने मना कर दिया.

बॉबी देवल

Pic source-social media

बात करें बॉबी देवल की तो इन्होंने ने भी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कह दिया था कि, वे किसी भी हीरोइन के साथ लिपलॉक किस नहीं करेंगे. बॉबी देवल के फिल्मों में जो किसिंग सीन होते हैं वे अलग तरीके से शूट किए जाते है.

सोनाक्षी सिन्हा ने लिपलॉक किस से किया था इनकार

Pic source-social media

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. इन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. सोनाक्षी ने भी अभी तक किसी भी को-स्टार के साथ लिपलॉक किस सीन नहीं किया है.

शिल्पा शेट्टी

Pic source-social media

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया हैं. लेकिन आज तक शिल्पा ने किसी भी एक्टर के साथ लिपलॉक किस नहीं किया है. इस वजह से बॉलीवुड में उन्हें काफी कुछ सुनने को भी मिला था , लेकिन एक्ट्रेस इन सभी बातों की परवाह नहीं करती.

असिन को भी लिपलॉक किस सीन से परहेज

Pic source-social media

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस असिन एक अच्छी अदाकारा भी हैं, लेकिन क्या आप को पता है असिन ने भी फिल्मों में कभी भी लिपलॉक किस सीन नहीं दिए हैं. असिन आमिर खान के साथ गजनी फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म में इन्हें आमिर खान के साथ किसिंग सीन के लिए कहा गया था लेकिन एक्ट्रेस ने माना कर दिया था.

 

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here