Thursday, October 16, 2025

वरुण धवन को बाइक पर सवार और पीछे भागते बॉडीगार्ड को देख भड़क उठे यूजर्स, बोले बॉडीगार्ड भी इंसान हैं

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है, करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर लीड रोल में हैं. इन दिनों वरुण धवन और कियारा आडवाणी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर जी जान से प्रमोशन में लगे हुए हैं.

फिल्म 22 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी. फिल्म के स्टारकास्ट को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमे एक्टर वरुण अपनी कोस्टार कियारा आडवाणी के साथ पुणे की सड़कों पर बाइक राइडिंग करते नज़र आ रहे हैं.

फिल्म की हीरोइन के साथ बाइक से की एंट्री

 

दरअसल वरुण धवन और कियारा आडवाणी अपनी आनेवाली फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई से सटे पुणे शहर पहुचें हुए हैं. इसी दौरान वरुण धवन अपनी हीरोइन कियारा आडवाणी को बाइक पर बैठाकर पुणे की जर्मन बेकरी पहुंचे, कलाकारों को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई . इनकी सुरक्षा को देखते हुए उनके पीछे सिक्योरिटी गार्ड दौड़ लगा रहे थें. जिसे देख मीडिया यूज़र्स भड़क गए और ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक यूजर्स ने लिखा ‘बिचारे गार्ड पैदल भाग रहे हैं इनकी ड्रामेटिक एंट्री के लिए’ तो दूसरे ने लिखा ‘इन बॉडीगार्ड्स को देखकर दुःख हो रहा है’ एक और यूजर्स ने लिखा ‘सिक्योरिटी गार्ड को भी बाइक दे देते’. इस तरह लोंगो ने इनके इस प्रमोशन के तरीक को लेकर नाराज़गी जताई है.

Pic source-social media

विवादों से घिरी है फिल्म

आप को बता दें करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का विवादों ने नाता है. पहले इस फिल्म के एक गाने को लेकर पाकिस्तानी सिंगर ने विरोध जताया था उसका कहना था फिल्म में जो गाना है वो उसका लिखा हुआ है, उसके बाद अभी हाल में ही रांची के विशाल सिंह नामक शख्स ने करण जौहर को ये कह कर कोर्ट तक घसीटा कि फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी की है, ये कहानी उसने लिखी थी जिसे करण जौहर ने चुरा ली.

जिसकी वजह से फिल्म मेकर्स को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब देखना होगा जिस तरह फिल्म के स्टारकास्ट अपनी फिल्म को लेकर एक्साटेड हैं उसी तरह उनकी उमीदों पर ये फिल्म खरी उतर पाती है या नहीं.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here