Thursday, October 16, 2025

ये क्या बोल गए करण जौहर, क्या शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं आलिया भट्ट? करण ने बातों-बातों में किया खुलासा

फिल्म मेकर करन जौहर इन दिनों अपने शो ‘कॉफ़ी विद करण’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. काफी लंबे समय के बाद करन अपने शो के साथ कमबैक कर रहे हैं. आप को बता दें करन जौहर आलिया भट्ट को अपनी बेटी मानते हैं जब आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात करण को बताई थी तो वो रोने लगे थें. ये तो जग जाहिर हो चूका हैं की आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं. अपनी शादी के ढाई महीने बाद जब आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ साझा की तो सभी शॉक हो गये . जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. हर तरफ यही चर्चा होने लगी कि क्या शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं आलिया, लोग ये अनुमान लगाने लगे की कहीं प्रग्नेंसी की वजह से तो नहीं रणबीर और आलिया ने झटपट शादी रचा ली. अब फैंस के इस कयास पर करण ने अपने एक बयां से गलती से सही मोहर लगा दी है.

क्या आलिया भट्ट शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं ?

Pic source-social media

करण जौहर अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं की करण आलिया के बेहद करीब हैं. करण ने तो यहां तक कह दिया था कि, रणबीर कपूर उनके मुह बोले दामाद हैं. जैसा की सभी को पता है कि करण के शो में उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के स्टार कास्ट रणबीर सिंह और और आलिया भट्ट आये और फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर की . लेकिन बातों ही बातों में करण ने शायद अनजाने में कुछ ऐसे खुलासे कर दिए कि फैंस अटकले लगाने लगे कि आलिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं.

Pic source -instagram

गलती से ही सही करण ने लगा दी मोहर

करण ने अपने शो में बताया कि जब आलिया उन्हें गुड न्यूज़ देने आई तो उनका ‘बैड हेयर डे’ चल रहा था, यानि की उनका बाल सेट नहीं हो पा रहा था, वो परेशान होकर कैप लगा कर उदास बैठे हुए थें, करण ने कहा लेकिन ‘जब आलिया ने मुझे ऐसी खबर सुनाई जिसे सुन कर मैं रोने लगा था’ . इसके बाद आलिया ने बात को कंटीन्यू करते हुए बताया कि ‘ करण किस तरह कैप पहने और ब्लैक स्वेट शर्ट पहने अपने ऑफिस में बैठे हुए थे, जैसे ही मैंने सारी बातें बताते हुए कहा करण मैं शादी करने जा रही हूं ये सुनते ही करण की आंखो में आंसू भर गए, और रोते हुए बोले मैं तुम्हारे लिए बहुत हैप्पी हूं.’ बस क्या था फैंस ने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाए और करण की उस बात को याद किया जब करण ने एक इंटरव्यू में आलिया की प्रेग्नेंसी वाली खबर पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि, ‘मुझे याद हैं वो दिन जब मेरा ‘बैड हेयर डे’ चल रहा था और आलिया मेरे ऑफिस आई थीं मैं कैप लगाए अपने ऑफिस में बैठा था और जैसे ही आलिया ने मुझे ये गुड न्यूज़ दी मैं सुनते ही रोने लगा था’. अब करण के दोनों बयानों को मैच करते हुए फैंस को समझने में देरी नहीं लगी कि आलिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं.

Pic source-social media

आप को बता दें आलिया भट्ट ने 27 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमे वे सोनोग्राफी करवाती दिख रही थीं. और कैप्शन में अपने प्रेग्नेंसी की खबर दी थीं.

Pic source – social media

वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ नजर आयेंगी.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here