Thursday, October 16, 2025

जब फिल्मों के लिए पूरी तरह से निर्वस्त्र हुए ये बॉलीवुड अभिनेता, शाहरुख भी हैं लिस्ट में

फिल्मों की कहानी और किरदारों को जस्टिफाई करने के लिए अभिनेताओं को वो सब करना पड़ता है जिससे फिल्में अच्छी बन सके। जब महिलाएँ बोल्ड किरदार निभाती हैं तो चर्चे में आ जातीं हैं। पुरुष अभिनेता तो नहाते हुए या अन्य कई दृश्यों में खुलकर सामने आते ही हैं। आज हम कुछ ऐसे अभिनेताओं की बात करेंगे जिन्होंने किरदार के लिए शरीर से सारे कपड़े उतार दिए थे।

1. नील नितिन मुकेश

जॉनी गद्दार से फिल्मों में कदम रखने वाले नील नितिन मुकेश को उनके नाम को लेकर अक्सर मजाक उड़ाया जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआती फ़िल्म ‘जेल’ में ही एक सीन के लिए पूरे कपड़े उतार दिए थे। 2009 में आई मधुर भंडारकर की इस फिल्म में यह दिखाया गया था कि जेल के भीतर कैदियों के साथ क्या-क्या होता है। मधुर ने सीन की मांग बताते हुए नील से यह करवाया था।

2. जॉन अब्राहम

एक समय में जॉन अब्राहम ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘पागलपंती’ जैसी फिल्मों में नज़र नही आते थे। वे धूम, गरम मसाला, दोस्ताना जैसी फिल्मों के हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने कबीर खान निर्देशित ‘न्यूयॉर्क’ के एक दृश्य में खुद को निर्वस्त्र दिखाया था। यह कहानी की डिमांड थी और जॉन उसके लिए राजी भी हुए।

3. राजकुमार राव

एफटीआई से पासआउट राजकुमार राव को शाहिद फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार दिया गया था। हंसल मेहता की इस फ़िल्म में उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था जो रियल लाइफ से प्रेरित थी। एक दृश्य में फ़िल्म के नायक को पुलिस कस्टडी में मारा-पीटा जाता है। उसी दृश्य में राजकुमार नग्न दिखाई दिए। राजकुमार ने ही हंसल को यह आईडिया दिया था कि किरदार को बेबस दिखाने के लिए और उस पर हुए जुल्मों को दिखाने के लिये वह ऐसा करने को तैयार हैं।

4. राहुल बोस

अपने अलग तरह के अभिनय के लिए मशहूर राहुल बोस ने ‘इंग्लिश अगस्त’ और ‘स्प्लिट वाइड ओपन’ में खुद निर्वस्त्र दिखाया। राहुल बोस ओटीटी में भी नज़र आ चुके हैं। उन्होंने बॉम्बे बेगम्स में पूजा भट्ट के साथ रोमांटिक सीन दिए थे। राहुल कहते हैं कि उनके लिए न्यूडिटी पर बात करना आसान है और उनके लिए यह विषय पुराना है।

5. मिलिंद सोमन

अपने हॉटनेस के लिए जाने जाते हैं मिलिंद सोमन। 56 वर्ष के उम्र में भी उनके फिटनेस की दीवानी हैं लड़कियाँ। वे छुटपन से ही स्विमर रहे हैं। अलीशा चिन्नई के म्यूजिक वीडियो ‘मेड इन इंडिया’ से दर्शकों के सामने आए थे। वे एक हिंदी-जापानी फ़िल्म ‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ में पूर्ण रूप से नग्न दिखाई दिए थे। पिछली बार वे तमिल फिल्म ‘डॉक्टर’ में दिखे थे। फोर मोर शॉट्स प्लीज़ वेब सीरीज में उनके किरदार को भी पसंद किया गया था।

इनके अलावा शाहरुख भी माया मेमसाब फ़िल्म में दीपा साही के साथ अंतरंग होते दिखे थे। एक दृश्य में वे पूरी तरह से निर्वस्त्र दिखते हैं। वहीं रणबीर कपूर ने संजू में जेल वाले सीन के लिए और साँवरिया में टॉवल गिराकर सुर्खियां बटोरीं थीं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here