Monday, July 7, 2025

मिडिल क्लास लोगों की ऐसी 15 मशहूर आदतें, जो लम्बे समय से चली आ रही है, आप भी देखे अपनी फेवरेट आदत

मिडिल क्लास फैमिली पर जोक्स तो हर कोई बनाता रहता है। जिनमें इन फैमलीज की कुछ कंजूस हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाते है। लेकिन वो ये सब क्यों करते है ये सबको अच्छे से पता होता है। हालांकि मिडिल क्लास फैमिलीज की कुछ आदतें ऐसी भी है जो वर्षों से लेकर आज तक ट्रेंड में बनी हुई है और मिडिल (Middle class family) हो या हाई क्लास सबके घरों में ये आदतें मिल ही जाति है।

इन आदतों में कुछ आदतें खर्चा बचाने की होती है तो कुछ आदतों में नियम कानून शामिल होते है। तो वही कुछ हैबिट्स हमारी धार्मिक आस्थाओं से जुड़ी होती है। मिडिल क्लास फैमिलीज में बच्चों को इन हैबिट्स को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। जिनसे उन्हें फायदा भी होता है। इस लेख में हम मिडिल क्लास फैमिलीज की 15 आदतों का जिक्र करेंगे, जिनमें से कुछ बाते तो आपके घर में आज भी देखने को मिल जाती होंगी…

एक लीटर दूध में सबके लिए चाय भी बन जाती है और रात को बच्चों को दूध भी मिल जाता है. मिडिल क्लास महिलाओं का ये गणित हाई क्लास महिलाऐं कभी नहीं समझ सकती.

बिस्तर के नीचे मिलेंगी अच्छी क्वालिटी की थैलियाँ या थैले.

कपड़ो की खरीदारी करते वक्त आखिर में एक्स्ट्रा कैरी बैग्स ले आना. ये सोच कर की बाद में काम आयेंगे.

दरवाजे पर अगर कोई चंदा मांगने आये तो बच्चों को भेज कर कहलवा दिया जाता है कि आज घर में कोई नहीं है.

दूध वाले से एक्स्ट्रा दूध डालने की डिमांड हर मिडिल क्लास फैमिली में देखने को मिल जाती है.

सब्जी लेते वक्त फ्री का धनिया और मिर्च ले आना.

गैस के चूल्हे पर ये सोच कर पानी नहीं गर्म करते कि गैस ज्यादा खर्च हो जाएगी.

माँओ द्वारा बेटे की जॉब के लिए मन्नत मांगना.

पडोसी को कभी खाली बर्तन नहीं दिए जाते. यानी अगर पडोसी के यहाँ से कुछ खाने का सामान आया है तो उनके बर्तनों में कुछ न कुछ खाने की चीजें रखकर ही वापस करना.

बची हुई इडली से उपमा बन जाता है.

दिवाली या किसी रिलेटिव की शादी पर पापा सबके लिए नए कपडे ले आते है. लेकिन खुद पुराने कपड़ों में स्त्री करके ही काम चलाएंगे.

फंक्शन के बाद बचा हुआ खाना पड़ोसी या रिश्तेदारों के घर पहुँचाना.

फलों को खाने के बाद फलों के छिलके से चटनी या फेस पैक बनाना.

मेहमानों के लिए नये कप में चाय सर्व करना.

कबाड़े को ज्यादा दाम मिलने के लालच में सालों तक स्टोर करके रखना.

तो दोस्तों आपके घर में कौन सी आदत हमारी लिस्ट से मैच करती है, हमें कमेन्ट करके जरुर बताइएगा…

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here