Monday, December 4, 2023

‘3 इडियट्स’ फेम आर माधवन और चेतन भगत के बीच बहस, जानिये क्या है मसला

बॉलीवुड की सुपहिट फिल्म 3 इडियट्स में सपोर्टिंग एक्टर के रुप में नज़र आ चुके आर. माधवन ने अपनी अदाकारी के दमपर फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाया है। 3 इडियट्स में निभाया हुआ फरहान का किरदार आज भी लोगों को प्रेरित करता है। बॉलीवुड एवं साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता माधवन इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनके चर्चा में रहने का कारण है फेमस लेखक चेतन भगत से बहस।

दोनों सेलेब्रिटीज़ के बीच सोमवार को एक बुक को लेकर बहस छिड़ गई, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधते नज़र आए।

‘नेटफ्लिक्स’ के ट्वीट पर छिड़ी बहस

दरअसल, नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से सोमवार को एक ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में लोगों से अपील की गई थी कि वे किताबों और फिल्मों के बीच चयन करें। इसपर मशहूर लेखक चेतन भगत ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मेरी किताबें, और उन पर आधारित फिल्में।’  इसपर माधवन ने जवाब दिया, ‘हाय चेतन मेरा पूर्वाग्रह फिल्में, किताबें हैं।’

किताब से बेहतर होती हैं फिल्में?

एक्टर के इस कमेंट के बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। माधवन के कमेंट का जवाब देते हुए चेतन ने लिखा, ‘क्या आपने कभी किसी को यह कहते सुना है कि फिल्म किताब से बेहतर है?’ इसपर माधवन ने जवाब दिया, ‘हां! 3 इडियट्स’, जो चेतन भगत की पहली बेस्ट-सेलर ‘फाइव पॉइंट समवन’ शीर्षक पर आधारित 2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इसका उत्तर देते हुए चेतन बोले, ‘ठीक है, मैं उस एक फिल्म से फरहान के रूप में जाने जाने के बजाय चेतन भगत के रूप में जाना जाना पसंद करता हूं।’

‘मेरी पहचान फरहान के अलावा भी है’- माधवन

माधवन ने अपनी पहचान का बखान करते हुए कहा कि, ‘मैं सिर्फ फरहान के नाम से नहीं जाना जाता। मुझे ‘तनु वेड्स मनु से मनु’, ‘अलैपायुथे’ से ‘कार्तिक’ और मेरी पसंदीदा मैडी से भी जाना जाता हूं।’

स्क्रिप्टेड थी लड़ाई

दोनों स्टार्स के बीच चल रही इस बहस के दौरान लोगो को विश्वास नहीं हो रहा था कि इतनी अच्छी दोस्ती के बावजूद ये कैसे हो गया। हालांकि, देर रात तक चली इस बहस के ख्तम होने के बाद माधवन ने खुलासा किया कि यह पूरा मामला स्क्रिप्टेड था। तब जाकर दोनों के फैंस के दिलों में ठंडक आई।

‘डिकपल्ड’ में नज़र आएंगे माधवन

गौरतलब है वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन और चेतन भगत इन दिनों नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘डिकपल्ड’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस सीरीज में सुरवीन चावला बतौर अभिनेत्री के रुप में नज़र आ रही हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular