Wednesday, July 9, 2025

मजदूर के खाते में अचानक आये 31 अरब रुपये, फिर भी रह गए गरीब, खाते में बचे हैं मात्र एक सौ…

कहते है किस्मत वो चीज है जो चल जाए तो किस्मत बदल देती है. ऐसा बहुत लोगों के साथ देखा गया है कि वो रातों रात करोडपति बन गए. लेकिन कई हमारी किस्मत इस तरह का खेल खेलती है. जहाँ हमें लगता है कि अब सब बदल जाएगा और हम सपने देखने लगते है. लेकिन एन वक्त पर किस्मत ऐसा धोखा देती है कि हमारे सारे अरमान धराशयी हो जाते है. कुछ इस तरह का मजाक कन्नौज के रहने वाले मजदुर के साथ हुआ. जिसके खाते में रातो रात अरबों रूपये आ गये और सुबह तक उसके खाते में 129 रूपये रह गए.

दो बार में जमा हुए 31 खरब रूपये

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कन्नौज के रहने वाले बिहारी लाल मजदुर करके अपना घर चलाते है. हाल ही में जब वो पैसे निकलवाने के गाँव में स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की मिनी ब्रांच में गए थे. जहाँ उन्होंने अपना खाना नम्बर कर्मचारी को बताया. लेकिन जैसे ही खाते की जानकारी बिहारी लाल के सामने आई.

उसकी तो मानों किस्मत ही खुल गयी.क्योंकि बिहारीलाल के खाते में जितनी रकम दिखाई दे रही थी उसे बैंक कर्मी और बिहारी लाल सही से पढ़ भी नहीं पा रहे थे. उनके खाते में 31 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक बिहारी लाल के खाते में 31 खरब 74 करोड़ 95 लाख 894 रूपये देखे गए थे. इतनी बड़ी रकम देखकर बिहारी लाल को कुछ समझ नहीं आया और वो अपने घर वापस लौट आये. लेकीन अगले ही दिन उनके सपनों पर पानी फिर गया.

बाद में रह गये सिर्फ 129 रूपये

मिडिया से बातचीत के दौरान बैंक कर्मी विमलेश कुमार ने बताया की उन्होंने इस बात की जानकरी बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिसर्स को दे दी है. जिन्होंने इस मामले की जाँच कर ली है. जिसमें बताया गया कि बिहारी लाल के खाते में खरबों रूपये की रकम बैंक सर्वर में तकनिकी खराबी की वजह से दिखाई दे रहे थे. उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच करके पता लगा लिया जाएगा की उनके खाते में ये ट्रांजेक्शन एरर क्यों आया. फ़िलहाल उनके खाते में सिर्फ 129 रूपये ही मौजूद है. जो कि पहले से उनके खाते में मौजूद थे.

वही खरबपति बन जाने के सपने देखे बैठे बिहारी लाल और उनकी फैमिली अभी भी यही सोच रही है कि उनके खाते में अरबों रूपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वो अपने गाँव में इस बात का ढिढोरा पीट रहे है कि वो अब अरबपति बन चुके है. जबकि कर्मचारी के मुताबिक उनके खाते में सिर्फ 129 रूपये ही मौजूद है.

इस मामले में आपकी क्या राय है हमें कमेन्ट करके जरुर बताइएगा.

यह भी पढ़े : बिछिया पहनने में ये 3 गलतियाँ भूल कर भी न करें

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here