Tuesday, May 14, 2024

लाल सिंह चड्ढा VS रक्षाबंधन, बॉयकॉट के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन इस फिल्म ने मारी बाजी

- Advertisement -
- Advertisement -

11 अगस्त को बॉलीवुड के दो बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हुईं। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन। दोनों फिल्मों का लोगों ने बॉयकॉट किया और अब चौथे दिन दोनों के द्वारा किया गया कलेक्शन सामने आ गया है. लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन दोनों फ़िल्में सिनेमाघरों में हैं. लॉन्ग वीकेंड होने की वजह से इनके कलेक्शन पर सबकी ख़ास नजर थी.

चौथे दिन ये फिल्म रही आगे-
चौथे दिन की बात करें तो आमिर खान की फिल्म ला सिंह चड्ढा ने देशभर में 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया और इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबन्धन ने 7 करोड़ 70 लाख रुपये की कमाई की है. आमिर खान की फिल्म ने अब तक 38 करोड़ रुपये कमा लिए हैं जबकि अक्षय कुमार की फिल्म ने अब तक 28.81 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. दोनों फ़िल्में लगातार सिनेमाघरों में लगी हुईं हैं और हाल ही में छुट्टियों के चलते लॉन्ग वीकेंड आया लेकिन इन फिल्मों की कमाई में कोई खास उछाल नहीं दिखा.

दोनों का हुआ बॉयकॉट-
आपको बता दें कि लोगों ने दोनों फिल्मों को बॉयकॉट किया था. हालाँकि अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का विरोध इतना अधिक नहीं रहा लेकिन फिर भी वह फिल्म कुछ ख़ास नहीं कर पा रही है. रक्षाबंधन से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी पूरी होती नहीं दिखाई दे रही हैं. अक्षय कुमार जरूर इस फिल्म के कलेक्शन से परेशान होंगे।

दोनों की पिछली फिल्म फ्लॉप-
अक्षय कुमार और आमिर खान दोनों की पिछली फ़िल्में फ्लॉप थीं. आमिर खान आखिरी बार ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में नजर आए थे और इस फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं किया था जबकि इसमें अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार भी शामिल थे. वही अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज थी और यह फिल्म भी औंधे मुंह गिर गई थी. यह एक बड़े बजट की फिल्म थी जिसने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था.

बॉयकॉट से परेशान बॉलीवुड-
आज के समय में लोग जमकर बॉलीवुड फिल्मों का बहिष्कार कर रहे हैं. इस बॉयकॉट के कल्चर ने ही रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा को फ्लॉप करवा दिया। रणबीर कपूर लम्बे समय बाद फ़िल्मी परदे पर वापिस आए थे लेकिन फिर भी लोगों के मन में उनका जादू नहीं चला और फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के साथ भी लगभग वही होता दिखाई दे रहा है. इस बॉयकॉट के कल्चर से बॉलीवुड को अच्छा खासा नुकसान हो रहा है.

- Advertisement -
Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here