जिस उम्र में बाकी लोग कॉलेज से निकल रहे होते हैं अगर आप उस उम्र में व्यवस्था बदलने वाले जिले के मालिक बन जाएं तो आपको कैसा महसूस होगा। सोचिए उन युवाओं को कैसा लगता होगा जो महज 22 साल की उम्र में ही आईएएस बन गए. हम बात करने जा रहे हैं देश के ऐसे पांच युवाओं की जो महज 22 वर्ष की उम्र में आईएएस बनकर देश की सेवा करने में जुटे हुए हैं.
अम्रुतेश औरंगाबादकर-
इस लिस्ट में पहला नाम आता है आईएएस अम्रुतेश औरंगाबादकर का जो महज 22 वर्ष की उम्र में UPSC पास करके देश की सेवा में जुट गए थे. अम्रुतेश औरंगाबादकर ने साल 2011 में UPSC की परीक्षा पास की थी और इसमें उनकी पूरे देश में 11वीं रैंक आई थी. अम्रुतेश औरंगाबादकर के पिता ग्राउंड वॉटर सर्वे डिपार्टमेंट में काम करते हैं. अम्रुतेश औरंगाबादकर पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और पिता को काम करते देख उन्हें देश सेवा की प्रेरणा मिली।

टीना डाबी-
इन्हें तो हर कोई जानता है. साल 2015 में UPSC की परीक्षा में टीना ने पहला स्थान प्रपात किया था. अचानक से पूरे देश को उनका नाम पता चल गया था. हाल ही में उन्होंने आईएएस अतहर आमिर खान से तलाक लेकर दूसरी शादी की है. वर्तमान में टीना जैसलमेर की कलेक्टर हैं इससे पहले राजस्थान में सचिव के पद पर कार्यरत थीं. टीना सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ी रहती हैं.

रोमन सैनी-
आपने अगर इनका नाम नहीं सुना हो तो अनएकेडमी का नाम तो जरूर सुना होगा। ये उसी के फाउंडर हैं. एक समय पर रोमन के सिर पर देश के सबसे युवा आईएएस ऑफिसर का ताज था. 2013 की परीक्षा में रोमन को 18वीं रैंक मिली थी. इसके बाद रोमन जबलपुर में पोस्टेड हुए लेकिन फिर नौकरी छोड़कर बच्चों को पढ़ाने का काम करने लगे और unacademy की शुरुआत की.

अनन्या सिंह-
सबसे युवा आईएएस अधिकारियों का नाम जब भी लिया जाएगा तो प्रयागराज की रहने वाली अनन्या सिंह का नाम जरूर आएगा। अनन्या सिंह शुरू से ही टॉपर रही थीं. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद साल 2019 की परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल की थी. अनन्या सिंह अपनी क्लॉस की सबसे होनहार स्टूडेंट्स में से एक हुआ करती थीं.

स्वाति मीणा-
अधिकारियों की लिस्ट में अब नाम आता है स्वाति मीणा का. राजस्थान के अजमेर में पली बढ़ी स्वाति आज के समय में मध्यप्रदेश काडर की आईएएस ऑफिसर हैं. स्वाति ने साल 2007 में 260वीं रैंक हासिल की थी.
