Saturday, September 14, 2024

72 वर्षीय पेंटर ने लॉटरी में जीते 12 करोंड़ रुपये, 5 घंटे पहले खरीदा था टिकट

‘देने वाला जब भी देता…देता छप्पर फाड़ के…’ हेरा फेरी फिल्म का यह गाना हम सबने सुना है। कई लोगों ने इसका अनुभव की किया होगा और कुछ ऐसे भी होंगे जो इसको नहीं मानते होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के विषय में बताने जा रहे हैं जिसकी जिंदगी में जो घटनाक्रम हुआ है सपर यह गाना पूरी तरह से फिट बैठता है।

50 वर्षों से कर रहे पुताई

कहते हैं ‘किस्मत जब पलटती है तो सबकुछ बदल देती है’। यह बात कितनी सच है इस बात का अंदाज़ा केरल के एक गरीब पेंटर के साथ हुए वाकिये से लगाया जा सकता है। केरल के कोट्टायम निवासी सदानंदन पिछले 50 वर्षों से पेंटिंग का काम कर रहे हैं। 72 वर्षीय सदानंदन घरों में पुताई-रंगाई का काम करते हैं। दिनभर संघर्ष के बाद ये दो वक्त की रोटी का इंतज़ाम कर पाते हैं। लेकिन अब इनकी ऊपर वाले ने सुन ली है।

300 के टिकट ने बनाया करोंड़पति

जी हां, अब भगवान ने इनकी गरीबी दूर कर दी है। दरअसल, रविवार को सदानंदन ने अपने मित्र की दुकान से एक लॉटरी का टिकट लिया था। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही क्रिसमस-न्यू ईयर बंपर लॉटरी के तहत बुजुर्ग पेंटर ने 300 रुपये में यह टिकट खरीदा था। टिकट खरीदने के 5 घंटे बाद जब रिजल्ट आया तो इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इनको बंपर 12 करोंड़ का बंपर जैकपॉट लगा है।

बाज़ार से लिया टिकट

मीडिया से बात करते हुए सदानंदन ने बताया कि वे रविवार सुबह पास के बाज़ार में नॉन वेज खरीदने गए थे। इस दौरान उन्होंने सेलवन की दुकान से XG 218582 नंबर वाला टिकट खरीद लिया। उन्होंने बताया कि यह टिकट कोट्टायम शहर के एक लॉटरी एजेंट बिजी वर्गीस ने कुडेमपाडी के पास पांडवम में लॉटरी विक्रेता कुन्नेपरंबिल सेलवन को बेचा था। अब इसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जिसमें सदानंदन को 12 करोंड़ रुपये का बंपर जैकपॉट लगा है।

अन्य को भी मिला इनाम

मालूम हो, क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर हर साल लॉटरी विभाग द्वारा इस तरह की लॉटरी रखी जाती हैं। इनमें तीन श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की जाती है। ऐसा ही इस बार हुआ। प्रथम पुरुस्कार सदानंदन को मिला है, इसके लिए उन्हें 12 करोंड़ रुपये दिये जाएंगे। वहीं 6 लकी विजेताओं को 3 करोंड़ रुपये मिलेंगे जबकि तीसरे नंबर पर आने वाले 6 विजेताओं को 60 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here