स्कूली दिनों के किस्से आज भी चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिये काफी है । आज भले ही स्कूलों में इतने सारे नियम कायदे लागू कर दिए हो , सुविधाएं मिल गयी हो लेकिन 80 -90 के दशक के स्कूलों की बात ही कुछ और थी ।
गांव के स्कूलों में पढ़े बच्चे इस तस्वीर से खुद को जोड़ सकते है । स्कूलों में कई बच्चे ऐसे होते है जो स्कूल जाने में आनाकानी करते है या जिद करके स्कूल नही जाते। ऐसे में स्कूली टीचर्स उन बच्चों को घर से लाने के लिए बच्चों की एक टीम भेज देते थे । ये बच्चे थोड़े शरारती टाइप होते थे जो घरवालों को बताकर अपने साथ ले जाते थे ।
बचपन में स्कूल में मास्टर जी द्वारा भेजी गई कमांडो फोर्स, जो ना कोई बातचीत करती थी, ना ही कोई समझौता।
😊😊 pic.twitter.com/nTFLmUd9aa— Subhash Dubey IPS (@dubey_ips) May 26, 2022
ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इस तस्वीर में हँसते मुस्कुराते बच्चे एक बच्चे को टांग कर ले जा रहे है । बच्चा स्कूल नही जाना चाहता । 8 बच्चे मिलकर उसे जबरन स्कूल लेकर जा रहे है । इस तस्वीर पर खूब रिएक्शन आ रहे है । लोग अपने बचपन को याद कर रहे है । खासतौर पर 80 -90 के दशक में पढ़े लोग अपनई पुरानी यादों को ताजा कर रहे है ।
आईपीएस अधिकारी सुभाष दुबे ने शेयर की तस्वीर
इस तस्वीर को ट्विटर पर एक आईपीएस अधिकारी शुभाष दुबे ने शेयर किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गयी । तस्वीर को शेयर करते हुए अधिकारी ने कैप्शन में लिखा है – बचपन में स्कूल में मास्टर जी द्वारा भेजी गई कमांडो फोर्स, जो ना कोई बातचीत करती थी, ना ही कोई समझौता.
अब तक इस तस्वीर को साढ़े चार हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है । कई यूजर इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने तस्वीर पर लिखा है –
सर पुरानी यादें सिर्फ तस्वीरों में सिमट कर रह गयी है । अब इस तरह से पकड़कर कमांडो बच्चे अगर ले जाते है तो आपको फोन लगाया दिया जाएगा ।
वही एक अन्य यूजर लिखते है -सर बचपन याद दिला दिया । एक यूजर उन दिनों को मौज के दिन बता रहे है और लिखते है कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है ।
वायरल हो रही इस तस्वीर पर 2 हज़ार 8 सौ से ज़्यादा लोगों के लाइक मिले हैं, वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सर आपने तो पुराने दिन याद दिला दिए.