Sunday, October 27, 2024

करण जौहर के चैट शो में आमिर ने अपने टूटे रिश्तों पर किया खुलासा, कहा एक्स वाइफ संग है सबकुछ…

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण एक ऐसा शो हैं जहां सेलेब्स दिल खोल कर बात करते हैं. अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में वे बाते शेयर करते हैं जो शायद कम लोगों को ही पता होती है. कभी उनके खुलासे कॉन्ट्रोवर्शियल हो जाते हैं तो कभी कुछ खटास रिश्तों में मिठास आ जाती है. अभी हाल में ही इस शो में अपनी अपकमिंग फिल्म “लाल सिंह चड्डा” का  प्रमोशन करने आमिर खान और करीना कपूर पहुचें.  जहां पर आमिर खान ने अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ अपने  रिश्ते पर कई खुलासे किए.

 

आमिर ने किए कई खुलासे 

चैट शो कॉफी विद करण  7 के आने वाले एपिसोड में आमिर खान और करीना कपूर खान अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे करते नजर आएंगे. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव से टूटे हुए रिश्तों पर भी बात करते दिखाई देंगे, और अपनी लाइफ के कई सीक्रेट्स भी रिवील करेंगे.

ये  तो सभी जानते हैं कि आमिर खान ने दो शादियां की थी. पहली शादी रीना दत्ता के साथ 1986 में की.  16 साल साथ रहने के बाद दोनों  साल 2002 में  अलग हो गए. फिर आमिर का दिल किरण राव पर आ गया दोनों ने 2005 में शादी की ये शादी भी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और साल 2021 में दोनों ने तलाक लेने के फैसला किया. आप को बातें दें पहली शादी से आमिर को दो बच्चे हैं जुनैद खान और आयरा खान दोनों बच्चे अपनी मां रीना दत्ता के साथ रहते हैं. दूसरी शादी से एक एक बेटा है जिसका नाम आजाद राव खान है.

आमिर ने करण के चैट शो में अपनी दोनों एक्स वाइफ्स के साथ रिश्तों पर लेकर बात कि. आमिर ने बताया उनके दिल में दोनों किरण राव और रीना दत्ता के लिए सम्मान और प्यार है आमिर ने कहा  वे लोग हमेशा मेरे परिवार का हिस्सा रहेंगे. अपने और एक्स वाइफ्स किरण और रीना के बीच झगड़े की बात को नकारते हुए कहा हम सभी हफ्ते में एक बार मिलते हैं, कितने भी बिजी क्यों न हो, हमारे बीच एक दूसरे के लिए बहुत प्यार, केयर और रिस्पेक्ट है. बहरहाल ये एक अच्छी बात है कि तलाक के बाद भी आमिर और उनकी एक्स वाइफ्स के बीच अच्छे रिश्ते हैं. अकसर किरण राव के साथ आमिर शूटिंग के वक़्त देखे जाते हैं वहीं रीना दत्ता और बच्चों के साथ गेट टुगेदर करते नजर आते हैं. आमिर और उनकी एक्स वाइफ्स के बीच काफी अच्छे रिलेशन हैं.

फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” का हो रहा है विरोध

आमिर खान की वर्कफ्रंट की बात करे तो उनकी विवादों में घिरी अपकमिंग “फिल्म लाल सिंह चड्डा” 11 अगस्त को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को बायकॉट करने की बात की जा रही. बायकॉट लाल सिंह चड्डा का ट्रेंड चल रहा है. इसके बीच आमिर सभी लोगों से फिल्म बायकॉट ना करने की अपील कर रहे हैं.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here