यूपी में 2022 चुनाव में थोड़ा ही समय बचा है । ऐसे में चुनावी वायदे और दाव पेच पूरे जोरों पर है। जहां एक तरफ सपा और भाजपा में जुबानी जंग चल रही है वही बसपा भी पीछे नही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी भी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह यूपी चुनाव लड़ने जा रहे है।
कल केजरीवाल की तरफ से मनीष सिसौदिया ने घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही वह प्रदेश वासियों को फ्री बिजली की सौगात देंगे।
घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ़्री बिजली , किसानो को मुफ्त बिजली
आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है कि वे सरकार बनते ही घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे । वहीं किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी । वे सुनिश्चित करेंगे कि प्रदेश के निवासियों को 24 घंटे मुफ्त बिजली मिले ।
यह वादा उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कही । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रभारी संजय सिंह भी मौजूद रहे ।
बकाया बिल भी करेंगे माफ
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुफ्त बिजली की घोषणा करते हुए मनीष सिसोदिया ने किसानों के ऊपर पुराने बिजली बिल भी माफ करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर वे सभी पुराने बिल माफ कर देंगे ताकि किसानो को फायदा मिले।
उन्होंने कहा कि बिजली बिल न चुका पाने वाले लोगो के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।और सरकार वसूली करने में जुटी है। यूपी में बिजली का खूब उत्पादन होने के बावजूद प्रदेश के लोग महंगी बिजली खरीदने को मजबूर है।
बता दे कि आम आदमी पार्टी फ्री बिजली के वादे इससे पहले पंजाब और उत्तराखंड में भी कर चुकी है। पार्टी ने दिल्ली में फ्री बिजली की घोषणा कर सरकार बनाई थी। जिसके बाद उपभोक्ताओं को निश्चित यूनिट फ्री दी । हालांकि भाजपा केजरीवाल के इस फ्री मॉडल की शुरू से आलोचना करती रही है