फिल्ममेकर प्रकाश झा की चर्चित वेबसीरीज आश्रम का दूसरा सीजन आ चुका है। यह वेब सीरीज कई कारणों से चर्चा में रही है । बॉबी देओल इस सीरीज में एक बाबा का किरदार निभा रहे है।
अब इस सीरीज की एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कम उम्र में एक बाबा ने उनका शोषण करने की कोसिस की थी ।
अनुप्रिया गोयनका के अनुसार उनके पिता का आध्यात्मिक लगाव रहा है। उनका स्वयं भी अध्यात्म से लगाव रहा है । लेकिन उनके अध्यात्म के प्रति झुकाव और घरवालों के अध्यात्म के प्रति झुकाव में अंतर रहा है। हमारी समझ अध्यात्म को लेकर अलग अलग थी ।
अनुप्रिया गोयनका के अनुसार उनके परिजनों को उस बाबा पर पूरा विश्वास था । लेकिन उसके द्वारा अनुप्रिया को प्रभाव में लेने का प्रयास किया गया । हालांकि वो अपने मकसद में कामयाब नही हो पाया । जैसे ही अनुप्रिया गोयनका को उसके इरादों की भनक लगी उन्होंने खुद को सुरक्षित कर लिया ।
अनुप्रिया गोयनका सोशल मीडिया खासतौर पर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है । और प्रसंसको से बात करती रहती है । उनके द्वारा कई फैन्स के द्वारा भेजी गई वास्तविक जिंदगी की कहानियों को भी शेयर किया गया है। अनुप्रिया गोयनका के इंस्टाग्राम एकाउंट पर 3 लाख से ज्यादा फोलोवर्स है ।
अनुप्रिया गोयनका हिंदी के अलावा तेलगू फिल्मों में भी काम कर चुकी है । 33 वर्षीय यह एक्ट्रेस यूपीए सरकार के दौरान “भारत निर्माण” केम्पेन के दौरान चर्चा में आई थी। इसके अलावा मशहूर शॉपिंग साइट MYNTRA के पहले लेस्बियन ad में काम करके भी अभिनेत्री ने सुर्खियां बटोरी थी।