Wednesday, April 23, 2025

15 हजार फीट की उचाई पर F16 विमान देखकर दहाड़े अभिनंदन – मैं खदेड़ता हूँ ये मेरा शिकार है

वो 84 सेकंड , जिनमें भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन  के अद्भुत शौर्य  ने 120 करोड़ भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया , अब उसके बारे में विंग कमांडर के साथियों ने अभिनंदन के उस मेसेज के बारे में बताया जो उन्होंने सिक्योर रेडियो के जरिये अपने साथियों को भेजा |

 

अभिनंदन . मिग 21 , एयरफोर्स पायलट mig 21

पाकिस्तानी विमान नौशेरा सेक्टर में दाखिल हो चूका था | निगरानी कर रहे सेना के जवानों को जैसे ही इसका पता चला तुरंत अभिनंदन हरकत में आ गये  |  उन्होंने अपने साथियो को तुरंत मैसेज भेजा – ये विमान मेरा शिकार है , इसे में खदेड़ता हूँ |

और इसी के साथ 84 सेकंड का वो खतरनाक मुकाबला शुरू हुआ | सेना की भाषा में इसे डॉग फाइट भी कहा जाता है | इस मुकाबले के दौरान अभिनंदन के मिग 21  विमान की स्पीड हर चार सेकंड में एक किलोमीटर थी और एक घंटे में 900 किलोमीटर |

अभिनंदन मिग 21 , f 16 भारतीय पायलट वायुसेना abhinandan mig 21

 

दोनों जेट के पायलटों में मुकाबला शुरू हो चुका था और अभिनंदन F 16 विमान को अपने मिग 21 से  तबाह करने का मन बना चुके थे | दूसरी तरफ जैसे ही अभिनंदन ने अपने मिग 21  से पाकिस्तानी F 16 का पीछा शुरू किया , वे एक दुसरे पाकिस्तानी विमान के निशाने पर आ चुके थे | तभी विंग कमांडर अभिनंदन ने हौसला दिखाते हुए हवा में तबाही मचाने वाली मिसाइल R -73 से F16 पर हमला कर दिया | दूसरी तरफ मौके का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के दुसरे विमान ने भी निशाना लगाया |

अभिनंदन की मिसाइल अपना काम कर चुकी थी लेकिन वे जल्दी ही समझ गये कि उन्हें निशाना बनाया जा चूका है | उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए पेराशूट से छलांग लगा दी | जिसके बाद वो पाक के कब्जाए हुए कश्मीर में जा गिरे |

मिग 21 mig 21 abhinandan

वहां कूदने के बाद उन्हें वहां के स्थानीय लोगो ने घेर लिया | अभिनंदन के पास अपनी सर्विस रिवाल्वर थी लेकिन उन्होंने निर्दोष लोगो पर गोलियां चलाना उचित नहीं समझा | वहां अभिनंदन ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए | जब उनपर हमला करने का प्रयास किया गया तो अभिनंदन ने हवा में गोली भी चलाई | इसके बाद उन्होंने भागकर अपने पास मौजूद अहम दस्तावेजो को नष्ट कर दिया |

स्थानीय नागरिको ने उनके ऊपर पत्थरो से भी हमला किया जिसमे उनके पैर में चोट आई | तब तक वहां पाकिस्तानी सैनिको पहुँच चुके थे | और उन्होंने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया |

भारत की तरफ से पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि हम अपने पायलट को छुड़ाने के लिए युद्ध के लिए भी तैयार है | दवाब काम आया और पाकिस्तान ने पायलट को कुछ ही घंटो के बाद वापिस लौटा दिया |

Sunil Nagar
Sunil Nagar
ब्लॉगर एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता ।
Latest news
Related news