Sunday, December 15, 2024

अभिनंदन ने POK में लगाए देशभक्ति के नारे ,निहत्थो पर नहीं चलाई गोली

भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पेरासूट से कूदने के बाद भी दिलेरी दिखाई | पाकिस्तान के अखबारों के मुताबिक़ भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन जब वहां गिरे तो वहां के स्थानीय निवासियों ने उन्हें घेर लिया |

अभिनंदन ने उनसे पूछा कि कौन सी जगह है और वहां भारत माता की जय के नारे लगाए |  जब कुछ युवा उन्हें पकड़ने को दौड़े तो विंग कमांडर  ने उन पर गोली न चलाकर हवा में गोली चलायी ताकि आत्मरक्षा की जा सके | अभिनंदन के पास सर्विस रिवाल्वर थी  उन्होंने भीड़ से पीछे हटने को कहा | जब भीड़ उनकी तरफ हमला करने लगी तो उन्होंने हवा में गोली चलाई | POK में किसी भी निहत्थे पर उन्होंने गोली नहीं चलायी |

विंग कमांडर अभिनंदन
विंग कमांडर अभिनंदन ( pic source – twitter )

वहां के एक स्थानीय निवासी मोहम्मद रज्जाक ने बताया कि जैसे ही उन्होंने आसमान में विमान से गिरते पेरासूट को देखा तो वो उसी तरफ भागे | तब तक स्थानीय युवको की भीड़ भी वहां जमा हो चुकी थी |

भारतीय पायलट ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए और उनसे पूछा कि ये कौन सी जगह है तो एक लड़के ने भारत बताया | तभी कुछ युवको ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने शुरू किये तो अभिनंदन समझ गये कि ये POK है | उन्होंने तुरंत एक तालाब की तरफ दौडकर जरुरी दस्तावेजो को नष्ट कर दिया |

कुछ दस्तावेजो को उन्होंने पानी में नष्ट कर दिया और कुछ को निगल लिया |  तब तक भीड़ उनकी जान के पीछे पड़ चुकी थी |

कमांडर चाहते तो उन युवको पर गोली चला सकते थे लेकिन उन्होंने उनसे बचने के लिए सिर्फ हवा में गोलियां चलायी और आधा किलोमीटर भागे | लेकिन भीड़ में एक युवक ने उनके पैर पर पत्थर से हमला कर घायल कर दिया | उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की गयी | उसके बाद पाकिस्तानी  सेना को सौप दिया

दरअसल पाकिस्तान के विमान F 16 का पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन  POK में घुस गये और वहीँ उसे मार गिराया , लेकिन मिग के दुर्घटना ग्रस्त होने पर पेरासूट से कूद गये और POK में गिरे | वहां भी अभिनंदन ने बहादुरी दिखाई और उनके चेहरे पर जरा भी घबराहट नही थी | पूरा देश विंग कमांडर की बहादुरी को सलाम कर रहा है |

अभिनंदन के पिता भी भारतीय वायुसेना में पायलट रहे है | उन्होंने भी कहा कि अभिनंदन भारत का एक बहादुर सिपाही है वो डरने वाला नहीं है !

Sunil Nagar
Sunil Nagar
ब्लॉगर एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता ।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here