भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पेरासूट से कूदने के बाद भी दिलेरी दिखाई | पाकिस्तान के अखबारों के मुताबिक़ भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन जब वहां गिरे तो वहां के स्थानीय निवासियों ने उन्हें घेर लिया |
अभिनंदन ने उनसे पूछा कि कौन सी जगह है और वहां भारत माता की जय के नारे लगाए | जब कुछ युवा उन्हें पकड़ने को दौड़े तो विंग कमांडर ने उन पर गोली न चलाकर हवा में गोली चलायी ताकि आत्मरक्षा की जा सके | अभिनंदन के पास सर्विस रिवाल्वर थी उन्होंने भीड़ से पीछे हटने को कहा | जब भीड़ उनकी तरफ हमला करने लगी तो उन्होंने हवा में गोली चलाई | POK में किसी भी निहत्थे पर उन्होंने गोली नहीं चलायी |
वहां के एक स्थानीय निवासी मोहम्मद रज्जाक ने बताया कि जैसे ही उन्होंने आसमान में विमान से गिरते पेरासूट को देखा तो वो उसी तरफ भागे | तब तक स्थानीय युवको की भीड़ भी वहां जमा हो चुकी थी |
भारतीय पायलट ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए और उनसे पूछा कि ये कौन सी जगह है तो एक लड़के ने भारत बताया | तभी कुछ युवको ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने शुरू किये तो अभिनंदन समझ गये कि ये POK है | उन्होंने तुरंत एक तालाब की तरफ दौडकर जरुरी दस्तावेजो को नष्ट कर दिया |
कुछ दस्तावेजो को उन्होंने पानी में नष्ट कर दिया और कुछ को निगल लिया | तब तक भीड़ उनकी जान के पीछे पड़ चुकी थी |
कमांडर चाहते तो उन युवको पर गोली चला सकते थे लेकिन उन्होंने उनसे बचने के लिए सिर्फ हवा में गोलियां चलायी और आधा किलोमीटर भागे | लेकिन भीड़ में एक युवक ने उनके पैर पर पत्थर से हमला कर घायल कर दिया | उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की गयी | उसके बाद पाकिस्तानी सेना को सौप दिया
दरअसल पाकिस्तान के विमान F 16 का पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन POK में घुस गये और वहीँ उसे मार गिराया , लेकिन मिग के दुर्घटना ग्रस्त होने पर पेरासूट से कूद गये और POK में गिरे | वहां भी अभिनंदन ने बहादुरी दिखाई और उनके चेहरे पर जरा भी घबराहट नही थी | पूरा देश विंग कमांडर की बहादुरी को सलाम कर रहा है |
अभिनंदन के पिता भी भारतीय वायुसेना में पायलट रहे है | उन्होंने भी कहा कि अभिनंदन भारत का एक बहादुर सिपाही है वो डरने वाला नहीं है !