फिल्म जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. जहाँ बॉलीवुड ने अपने एक लेजेंड स्टार को खो दिया है. अपनी एक्टिंग और कॉमेडी के दम पर लोगों के दिलों में बसने वाले एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो चूका है. वो अब इस दुनिया को छोड़कर स्वर्गवासी हो गए है. 4 अगस्त सुबह के वक्त उन्होंने आखिरी साँस ली थी. बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहाँ उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए.
फिल्म डायरेक्टर जयदीप सेन ने की मौत की पुष्टि
फिल्म क्रेजी 4 के डायरेक्टर ने एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की पुष्टि की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्होंने एक्टर की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई है. उनके मुताबिक़ एक्टर ठीक होकर लखनऊ भी होकर आये थे. उन्होंने बताया कि उनका मिथिलेश चतुर्वेदी से काफी अच्छा रिलेशन था. उन्होंने एक्टर के साथ क्रेजी 4 और कोई मिल गया में काम किया था. दुखी मन से उन्होंने कहा कि जब आप किसी को करीब से जानते हो और उनके साथ काम किया हो. उनके हुनर के सही इस्तेमाल किया हो. ऐसे इंसान का अचानक चले जाना बहुत दुखद है.
1997 में किया था फिल्म जगत में डेब्यू
बता दें मिथिलेश चतुर्वेदी ने साल 1997 में फिल्म ‘भाई-भाई से फिल्म जगत में कदम रखा था. जिसमें उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग लोगों और फिल्म मेकर्स को काफी पसंद आई. जिसके बाद उन्हें ‘कोई मिल गया’, ताल, फिजा, रोड,ब बंटी और बबली, जैसी फिल्मों देखा गया. इन फिल्मों किये अभिनय के दम पर एक्टर मिथिलेश ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी.
उन्होंने खुद को यूथ से कनेक्ट रखने के लिए OTT पर भी काम किया है. साल 2020 में आई ‘स्केम 1992’ आना में भी एक्टर नजर आये थे. जिसमें उनकी एक्टिंग ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. लेकिन अब उनके दुनिया छोड़ चले की खबर से उनके फैंस दुखी हो गए है. लोग सोशल मीडिया पर उनकी तश्वीरें शेयर कर उनके पप्रति अपना दुःख जाहिर कर रहे है. पैपराजी ने भी अपने INSTAGRAM पोस्ट के जरिये उनके निधन की खबर जारी की है.