Saturday, November 2, 2024

इस महान डायरेक्टर का बेटा था ‘राम तेरी गंगा मैली’ का ये एक्टर, शादी के कुछ दिनों बाद…..

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म राम तेरी गंगा मैली तो आपने देखी ही होगी और आपको मन्दाकिनी के अपोजिट दिखने वाले एक्टर की शक्ल भी अच्छे से याद होगी लेकिन शायद उनका नाम आप भूल गए हों. एक्टर ने इस फिल्म से अपनी अच्छी खासी धाक जमाई थी लेकिन वो काम नहीं आई. बॉलीवुड के अच्छे कनेक्शन होने के बाद भी इस एक्टर का करियर ज्यादा नहीं चला.

राजकपूर के बेटे थे राजीव कपूर-
बॉलीवुड के सबसे बड़े फ़िल्मी घराने कपूर खानदान से संबंध रखने के बाद भी राजीव का करियर कुछ ख़ास नहीं चला. अपने पिता राजकपूर और भाई ऋषि और रणधीर कपूर की तरह वो बॉलीवुड में कुछ खास नाम नहीं कमा पाए और उनके जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्म राम तेरी गंगा मैली ही थी. हालाँकि इस फिल्म ने हमेशा हमेशा के लिए उनको बॉलीवुड में अमर कर दिया और आज भी लोग उन्हें इसी फिल्म की वजह से जानते हैं.

नहीं मैनेज हुई पर्सनल लाइफ-
राजीव की असफलता की सबसे बड़ी वजह उनकी पर्सनल लाइफ यानी उनका जीवन था. राजीव कपूर की शादी आरती सभरवाल से हुई थी लेकिन महज दो महीनों के बाद उनका तलाक हो गया. भाई रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि-‘वो कपूर परिवार में सबसे अधिक टैलेंटेड व्यक्ति था लेकिन जीवन में हुई गलत घटनाओं की वजह से वह अपने करियर पर फोकस नहीं सका. शादी टूटने के बाद वो भटक गया और निराश हो गया.

गर्लफ्रेंड थीं लेकिन शादी की इक्षा नहीं-
रणधीर ने इस इंटरव्यू में राजीव कपूर को लेकर कई सारे खुलासे किए थे. रणधीर ने कहा था कि- शादी टूटने के बाद उसकी कई सारी गर्लफ्रेंड रही लेकिन उसके मन से शादी करने की इच्छा जा चुकी थी. वह निराश रहने लगा था. मुझे पता था की अगर उसके साथ कुछ होता है तो उसकी वजह शराब होगी लेकिन यह नहीं पता था की उसके मौत ही हो जाएगी।

एक जान हैं हम से शुरू किया करियर-
ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर ने साल 1983 में आई फिल्म एक जान हैं हम से अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत की थी लेकिन वह फिल्म कुछ ख़ास चली नहीं। उनके पिता राजकपूर ने राजीव को राम तेरी गंगा मैली में मुख्य किरदार निभाने के लिए कहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक समय आया जब राजकपूर और राजीव के बीच में मनमुटाव हो गया. राजीव ने कई बार कहा लेकिन राज ने अपनी किसी भी फिल्म में राजीव को लेने के लिए हामी नहीं भरी.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here