Sunday, October 27, 2024

नीतू चंद्रा का खुलासा – ‘ बड़े बिजनेसमैन ‘ ने ‘ सैलरीड ‘ पत्नी बनाने के लिए ₹ 25 लाख सैलरी हर महीने देने का ऑफर दिया था।

बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी मशहूर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा  के एक बड़ा खुलासा किया है। नीतू बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं । 2005 में आई फिल्म गरम मसाला से डेब्यू करने वाली नीतू चंद्रा कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मों में काम कर चुकी है। गरम मसाला जोकि एक कॉमेडी फिल्म थी में उनके साथ अक्षय कुमार , परेश रावल और नरगिस फाखरी सहित कई बड़े सितारे थे।

Photo Source – instagram

नीतू चंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है और अपने फैंस के साथ फोटोज़ और वीडियो और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स शेयर करती रहती है।

अब ना पैसे है और ना ही फिल्मों में काम

हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिये इंटरव्यू में नीतू चंद्रा ने बताया कि 13 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता (National award winner ) के साथ वे काम कर चुकी है। इसके बावजूद उनके पास आज काम नही है । यही नही उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में भी बताया । उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे भी नही है। एक फेमस कास्टिंग डायरेक्टर का किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके ऑडिशन को उस व्यक्ति ने मात्र एक घंटे में ही रिजेक्ट कर दिया । हालांकि उन्होंने उसका नाम नही लिया।

Photo Source – instagram

बड़े सितारों की फ़िल्म गरम मसाला में निभाया था एयर होस्टेस का किरदार

अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर कॉमेडी फिल्म गरम मसाला हिट फिल्म थी । जिसमें नीतू चंद्रा का किरदार एक एयर होस्टेस का था , फ़िल्म में उनके किरदार का नाम स्वीटी था।  नीतू चंद्रा की अगर मशहूर फिल्मों की बात करे तो वे ट्रैफिक सिग्नल, वन, टू, थ्री, ओय लकी लकी ओय और अपार्टमेंट जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है ।  हाल ही में उन्हें फिल्म कुछ लव जैसा है में देखा गया जिसमें वह शेफाली शाह, राहुल बोस और सुमित राघवन के साथ नजर आयी . उनकी फिल्म ओय लकी लकी ओय ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था और बड़ी हिट रही थी । ‘मिथिला मखान ‘ में भी उनका महत्वपूर्ण रोल था यह फ़िल्म भी राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है ।

Photo Source – instagram

जब सैलरीड वाइफ बनने पर दिया 25 लाख सैलरी हर महीने का ऑफर

नीतू चंद्रा ने हाल ही में मशहूर बॉलीवुड न्यूज़ पोर्टल ‘ बॉलीवुड हंगामा’  को एक इंटरव्यू दिया जिसमें एक वाकये का जिक्र किया है। मशहूर एक्ट्रेस इसमे खुद की स्टोरी को ‘एक सक्सेसफुल एक्टर की फेल स्टोरी बता रही है । अपना दर्द बताते हुए उन्होंने कहा कि वे तेरह नेशनल अवार्ड प्राप्त कलाकारों के साथ काम कर चुक है बावजूद इसके आज वो इंडस्ट्री में खाली है ।
एक वाकये का जिक्र करते हुए नीतू चंद्रा ने न्यूज पोर्टल को बताया कि एक बार एक बड़े बिजनेसमैन ने उन्हे 25 लाख रुपये हर महीने देने का आफर दिया था । इसके बदले में उन्हें सैलरीड वाइफ बनकर रहना होगा । हालांकि नीतू ने बिजनेसमैन के नाम का खुलासा नही किया ।

Photo Source – instagram

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अब उनके पास न तो पैसे है और ना ही इंडस्ट्री में काम है । हालांकि उन्हें इसकी चिंता है कि इंडस्ट्री में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के साथ फिल्मों में काम करने के बावजूद भी लोग उन्हें नहीं चाहते हैं ।

नीतू चंद्रा मूलतः बिहार से है और वे दिल्ली ग्रेजुएशन करने आई । जिसके बाद उनका रुझान फिल्मों की तरफ गया। नीतू चंद्रा ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट विजेता रह चुकी है और 1997 में वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप हॉन्गकॉन्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है । वे फ़िल्म प्रोडक्शन में भी रही है। उनके भाई भी प्रोड्यूसर है।

The Popular Indian
The Popular Indian
"Popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here