आज हिंदी फिल्मों से ज्यादा लोग साउथ फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। साउथ फिल्मों का क्रेज़ बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा है, और उनके कलाकारों की फैंस फॉलोइंग भी बॉलीवुड के कलाकारों से तगड़ी है। यही वजह है की आज बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्में साउथ फिल्मों की रीमेक होती है। और अब बॉलीवुड के कई कलाकार साउथ की फिल्मों में भी हाथ आजमाते दिखाई दे रहें हैं। हम आज बात करेंगे उन एक्ट्रेसेज की जो बॉलीवुड में आने से पहले साउथ फिल्मों में आजमा चुकीं है अपनी किस्मत।
प्रियंका चोपड़ा
Pic source-social media
प्रियंका चोपड़ा आज इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं, देश में ही नही विदेशों में भी इनकी चर्चा है, लेकिन क्या आप को पता है देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में आने से पहले एक तमिल फिल्म थमिजन से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी, लेकिन उन्हें साउथ इंडस्ट्री में वो मुकाम नही मिल पाया जिसके वो काबिल थीं , उसके बाद प्रियंका ने बॉलीवुड की तरफ रुख करना ही सही समझा।
कैटरीना कैफ
Pic source -social media
बॉलीवुड दिवा कैटरीना कैफ आज बॉलीवुड में इनकी अलग पहचान है, इन्होंने भी फिल्मों में डेब्यू तमिल फिल्म मलिस्वरी से की थी, उसके बाद कैट ने साउथ के कई फिल्मों में एक्टिंग की, लेकिन उनका जादू साउथ में नहीं चल पाया।
बिपाशा बसु
Pic source-social media
बिपाशा बसु अपने समय की सबसे हॉट एक्ट्रेस में शुमार थीं, इन्होंने ने भी बॉलीवुड में आने से पहले टॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी महेश बाबू स्टारर फिल्म टक्करि दॊंग में लीड रोल में नजर आईं थीं, लेकिन फिल्म ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाई उसके बाद बिपाशा बॉलीवुड में आ गईं।
दीपिका पादुकोण
Pic source -social media
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री दिपिका पादुकोण भी इस लिस्ट में शामिल हैं, इन्होंने ने भी साउथ की फिल्म ऐश्वर्या से फिल्मी करियर की शुरूआत की थी।
यामी गौतम
Pic source -social media
टीवी विज्ञापन की दुनिया से बॉलीवुड की सफर तय करने वाली यामी गौतम आज सफलता के शिखर पर हैं,एक्ट्रेस यामी गौतम भी दक्षिण भारतीय फिल्मों में हाथ आजमा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कन्नड़ फ़िल्म ‘उल्लास उत्साह’ से फ़िल्मों में करियर शुरू किया।
कृति सेनन
Pic source -social media
आज बॉलीवुड में सफल एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल कृति सेनन ने पहली फिल्म तेलुगू भाषा मेंं थी। उन्होंने सुपरस्टार महेश बाबू के साथ तेलुगू फ़िल्म के साथ डेब्यू किया था।
इलियाना डिक्रूज
Pic source -social media
इंडस्ट्री में फिल्म ‘बर्फ़ी’ से डेब्यू करने वाली इलियाना डिक्रूज़ भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इलियाना एक दो नहीं बल्कि कई तमिल और तेलुगू फ़िल्मों में काम कर चुकी थीं। लेकिन उन्हें वहां वो पहचान नहीं मिल पाई जिसकी वो हकदार थीं।
तापसी पन्नू
Pic source -social media
बॉलीवुड में एक अलग नाम और मुकाम हासिल करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू इंडस्ट्री में आने से पहले तमिल, तेलुगू और मलयालम की क़रीब दर्जन भर फिल्मों में काम कर चुकीं थीं, इसके बाद उन्होंने डेविड धवन की फ़िल्म ‘चश्मे-बद्दूर’ से बॉलीवुड में एंट्री की।