राखी सावंत हमेशा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. पहले अपने पति रितेश को लेकर और अब अपने और मैसूर के बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के रिश्ते को लेकर लाइमलाइट में हैं. अकसर दोनों लव बर्ड हाथों में हाथ डाले कभी एयरपोर्ट पर तो कभी जिम के बाहर स्पॉट होते रहते हैं. कभी अपने बॉयफ्रेंड से नाराज तो कभी सड़क पर आदिल के लिए गाना गाती नजर आती हैं. लेकिन लगता है इनके रिश्ते को नजर लग गई है तभी तो अब सोशल मीडिया पर आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड उन्हें ताना मारते हुए एक पोस्ट की जो वायरल हो रहा है.
आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड ने मारा ताना
बिग बॉस फेम राखी सावंत या ड्रामा क्वीन जो भी कहें. राखी ये बखूबी जानती हैं कि सुर्खियों में कैसे रहा जाता है, कभी अपने उटपटांग बयानों से तो कभी अपनी बोल्ड आउटफिट की वजह से किसी ना किसी तरीके से राखी टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. अभी हाल में ही अपने जिम के बाहर साफ सफाई अभियान शुरू करते हुए हाथ में फावड़ा लिए सड़क पर निकल गई थीं कचरा साफ करने उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. पिछले दिनों राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी पर एयरपोर्ट पर उनके ऊपर फूलों की बारिश करती नजर आईं. अब उनके इस तस्वीर पर आदिल के एक्स गर्लफ्रेंड रोशीना देलावरी ने कमेंट करते हुए राखी पर निशाना साधते हुए लिखा है. ‘ एक महिला इतना झूठ कैसे बोल सकती है, ऐसा करने में उसे जरा सा भी डर नहीं लगता, मीडिया अटेंशन पाने के लिए इतना झूठ’.
राखी ने रोशीना पर लगाए थें आरोप
दरअसल कुछ दिन पहले राखी ने आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड रोशीना देलावरी पर आरोप लगाया था, कि वे राखी और आदिल को फोन करके धमकी दे रही हैं. राखी का कहना था कि रोशीना ने राखी से कहा कि आदिल अब भी उन्हीं से प्यार करते हैं. राखी ने ये भी कहा कि रोशीना आदिल को अपने पास वापस बुलाने के लिए खुदखुशी करने की धमकी दे रही हैं. राखी ने कहा था रोशीना की वजह से उनकी और आदिल की लाइफ डिस्टर्ब हो गई है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो राखी ही जाने.