काबुल: अफगानिस्तान की एक मस्जिद में चल रही बम बनाने की क्लास आतंकियों को ही भारी पड़ गयी । इस दौरान हुए हादसे में 30 तालिबानी आतंकियों की मौत हो गयी और कई जख्मी हो गए । अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सेना के मुताबिक मरने वालो में 6 विदेशी भी शामिल है । ये विदेशी बारूदी सुरंग बनाने में एक्सपर्ट थे ।
अफगानिस्तान के दौलताबाद जिले के एक गांव कुल्ताक में एक मस्जिद है। ये 6 विदेशी आतंकी अन्य आंतकियों को इसी मस्जिद में आई ई डी ( IED ) और बम बनाने की लाइव ट्रेनिंग देने के लिए आये थे ।
जब ये मस्जिद में अंदर बम बनाने की ट्रेनिंग ले रहे थे उसी दौरान एक आईईडी फट गया। और मस्जिद में मौजूद उन 6 आतंकियों सहित करीब 30 आतंकी मारे गए । इस धमाके में आतंकियों के शरीर इस तरह क्षत विछत हो गए कि उनकी पहचान हो पाना भी मुश्किल है ।
तालिबान ने तेज किये हमले और हिंसा
पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान में तालिबान ने फिर से आतंकी हमले तेज कर रखे है। जिन इलाकों को शांत समझा जाता था वहां भी तालिबान ने अपनी गतिविधियों को बढ़ा रखा है। तालिबानी आतंकी एक बार फिर हिंसा पर उतर आए है।
तालिबान और अमेरिका में चल रही है शांति वार्ता
लंबे समय से युद्ध के हालातों का सामना कर रहे अफगानिस्तान में शांति के लिए पिछले कुछ समय से तालिबान और अमेरिका में वार्ता चल रही है । डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में अमेरिकी सेना और तालिबान में सेना हटाने को लेकर समझौता हुआ था । तालिबानी आतंकी चाहते है कि अमेरिकी सरकार उसी समझौते को माने और सेना हटा ले ।
अफगानिस्तान में नाटो की तरफ से 9 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात है । 30 नाटो सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की इस विषय मे मीटिंग भी होने वाली है। संभवत इस मीटिंग में अफगानिस्तान में तैनात इन 9600 नाटो सैनिको के हटाने या न हटाने पर फैसला होगा।