Friday, January 24, 2025

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने दुनिया से लगाई गुहार, संकट में हमें मरने के लिए अकेला ना छोड़े

बीते कुछ महीनों से अफगानिस्तान के हालात बिगड़ते जा रहे है. वहां तालिबान आतंकवादी संगठन ने अपना कब्जा जमा लिया है. जो धीरे धीरे वहां की प्रांतिय राजधानियों पर कब्जा करता जा रहा है. तालिबान के आतंकी अफगानी जनता का नरसंहार कर रहे है. इसलिए अमेरिका समेत कई देश अपने नागरिकों को वहां से निकाल रहे है.

ऐसी मार्मिक स्थिति में अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर राशिद खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुनियाभर के नेताओं से अपील की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि हमें मरने के लिए न छोड़े.

क्रिकेटर राशिद खान ने बयां किया अपने देश का दर्द

मशहूर स्पिनर राशिद खान ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात दुनिया के सामने रखी है. राशिद ने अपने देश की मजबूरी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि,

दुनिया भर के नेताओं मेरा देश संकट में है. रोजाना हजारों मारे जा रहे हैं. महिलाओं और बच्चों को दिनदहाड़े मौत के घाट उतारा जा रहा है. हर रोज हमारे लोग शहीद हो रहे हैं. घर और संपत्तियों की बर्बादी की वजह से लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ रहा है. ऐसे हालातों में हमें अकेला मत छोड़िए अफगानिस्तान के लोगों और अफगानिस्तान की बर्बादी होने से रोक लीजिए. हमें शांति चाहिए.

https://twitter.com/rashidkhan_19/status/1425057234300641317?s=20

सोशल मीडिया में मशहूर है राशिद खान

आपको बता दें सोशल मीडिया पर राशिद खान को भारत समेत कई देशों के क्रिकेट प्रेमी फॉलो करते हैं. आईपीएल के दौरान राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके है. उन्होंने अपने देश का हाल बयां करते हुए अपने देश के झंडे का इस्तेमाल किया था. इसके साथ ही हाथ जोड़ने बाला इमोजी भी बनाया है.

हाल ही में भारतीय दूतावास ने अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी है. इसके साथ ही भारत ने काबुल मैं बनी भारतीय एजेंसी के कर्मचारियों को बुलाने के लिए स्पेशल विमान को भेजा है.

यह भी पढ़े :- टोक्यो ओलम्पिक में चौथे स्थान में आने वाले एथिलिट्स को टाटा मोटर्स का बड़ा तोहफा

The Popular Indian
The Popular Indianhttps://popularindian.in
"The popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here