दोस्तों ! जैसा कि आप जानते होंगे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के शादी के 2 महीने भी नहीं हुए और आलिया भट्ट ने अपने प्रेगनेंसी से जुड़ी गुड न्यूज़ सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की। बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी साल 2022 में 14 अप्रैल को शादी की थी और हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं। सोशल मीडिया पर रनवीर और दीपिका के फैंस लंबे समय से उनके द्वारा मिलने वाले गुड न्यूज़ के इंतजार में हैं। आपको बता दें कि हाल ही में रणबीर और दीपिका ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जो वाकई में फैंस के होश उड़ा देने वाला है।
अमेरिका के कॉन्सर्ट में दिखे रणवीर सिंह और दीपिका
जैसा कि आप सभी जानते हैं रणवीर और दीपिका जो लवली कपल्स में से एक हैं, अपने पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। दरअसल इन दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं और अपनी लाइफ इंजॉय कर रहे हैं। वहीं हाल ही में सिंगर शंकर महादेवन के कॉन्सर्ट में रणबीर और दीपिका भी शामिल हुए। वहां हो रहे कोंकणी सम्मेलन में भी उन्होंने भाग लिया। इसी के दौरान दोनों के कुछ वीडियोस भी वायरल हुए, जिसमें रणबीर सिंह के फनी अंदाज देखने को मिले।
रणवीर सिंह सीख रहे हैं कोंकणी
शंकर महादेवन के कॉन्सर्ट के दौरान रणबीर सिंह ने कहा कि वह अपने आने वाले बच्चे के लिए कोंकणी भाषा सीख रहे हैं, जो दीपिका पादुकोण की मातृभाषा है। इस पर जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि उन्हें कोंकणी भाषा सीखने की क्या जरूरत है, तो रणवीर सिंह ने जो बताया उससे खुद दीपिका पादुकोण हैरान दिख रही थी। रणवीर सिंह की इस बात को सुनकर वहां बैठे ऑडियंस भी ठहाके मारकर हंसने लगे।
जल्द ही रणबीर और दीपिका देंगे गुड न्यूज़
रणवीर सिंह ने कहा कि मैं थोड़ी बहुत कोंकणी भाषा बोलता और समझता हूं। इसलिए जब मेरे बच्चे अपनी मां के साथ इस भाषा में बात करें या मेरी बुराई करें तो मैं यह कभी नहीं चाहूंगा कि उनकी बातें मेरे पल्ले कुछ ना पड़े। रणवीर की इस बात को सुनकर दीपिका पादुकोण खुशी के मारे फुले नहीं समा रही थी, साथ ही वह काफी शॉक भी हो रही थी।
उसके बाद ही दीपिका पादुकोण आगे बताती हैं कि एक दिन अचानक रणवीर सिंह उनके पास आए और कोंकणी भाषा सीखने की बात कही और मैं हंस पड़ी। इसी बात से उनके फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि हो सकता है जल्द ही दीपिका और रणवीर गुड न्यूज़ देंगे।
119 करोड़ रुपये का घर खरीदा रणवीर और दीपिका ने
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh new house) और दीपिका पादुकोण ने सपनो की नगरी मुंबई में 119 करोड़ रुपये में Quadruplex अपार्टमेंट खरीदा है।
वैसे अभी तक इस कपल के पास कई जगह प्रॉपर्टी है पर ये घर कई मायनों में खास है। बेहद खूबसूरत यह आशियाना लेने के साथ ही रणवीर सिंह और दीपिका दिग्गज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान ( shahrukh khan ) के पड़ोसी बन गए है। उनका यह नया घर गैलेक्सी और मन्नत के बीच में है।
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh new adress ) काफी दिनों से नया घर लेना चाहते थे । हालांकि वह अभी दीपिका के साथ ही उनके घर मे शिफ्ट हो गए है। पर बांद्रा इलाके में उन्हें यह सी फेसिंग व्यू वाला Quadruplex अपार्टमेंट बहुत पसंद था। अब इसे दीपिका और रणवीर ने 119 करोड़ रुपये में खरीद लिया है । उनके इस घर से समुद्र का शानदार नजारा दिखाई देता है। इस बिल्डिंग में उन्हें 19 कार पार्किंग स्लॉट (Car Parking Slot) भी मिला है।
दीपिका रणवीर बने सलमान और शाहरुख के पड़ोसी
शाहरुख खान का बंगला मन्नत भी इसी लोकेशन पर है । बताया जाता है कि करीब 20 साल पहले शाहरुख ने मन्नत को 13 करोड़ में खरीदा था। सलमान खान का घर गैलेक्सी अपार्टमेंट भी इस जगह है । सलमान की पूरी फैमिली इसी घर मे रहती है। दोनों अब सलमान ऑयर शाहरुख के पड़ोसी बन गए है।