बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का फ़िल्मी करियर आजकल बिलकुल भी ठीक नहीं चल रहा है. करोड़ों की लागत से बनी उनकी फिल्म पृथ्वीराज औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिर गई. अब इसके बाद अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म रक्षाबंधन का ट्रेलर लेकर आए हैं. ट्रेलर के आते ही अक्षय कुमार ट्रोल होने लगे और फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया। यहाँ तक की फैंस ने ये तक फिल्म फ्लॉप हो जाएगी’
पैसे के चक्कर में फैंस को शर्मिदा कर दिया-
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का ट्रेलर जैस एही आया तो अक्षय कुमार अपने लुक को लेकर ट्रोल हो गए. उनकी मूंछ देखकर फैंस बुरी तरह से उन्हें ट्रोल करते हुए कई सारी बातें लिखने लगे. एक यूजर ने लिखा कि-‘आज के समय में जब लोग रियलिस्टिक लुक अपना रहे हैं तो तुम मूंछों के पीछे पड़े हो. घर में पड़ी पुरानी मूंछ लगा ली. बिना मूंछ के भी यह रोल हो सकता था. पैसे के चक्कर में फैंस को शर्मिंदा करते हुए शर्म नहीं आई’.
https://twitter.com/SomShuk12454264/status/1538789076182380545?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1538789076182380545%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fraksha-bandhan-akshay-kumar-is-getting-troll-for-his-mustache-look-in-new-poster-upcoming-movie
वही एक दूसरे यूजर ने लिखा कि-‘बाकी सब तो ठीक है लेकिन हर मूवी में सेम लुक है. जॉली एलएलबी, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, बेल बॉटम’. आपको बता दें की हर एक फिल्म में अक्षय कुमार का यही लुक था और फैंस उन्हें लुक को लेकर ट्रोल करने लगे हैं.
https://twitter.com/Jaani65594252/status/1538785465007939585?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1538785465007939585%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fraksha-bandhan-akshay-kumar-is-getting-troll-for-his-mustache-look-in-new-poster-upcoming-movie
नहीं चलने वाली फिल्म-
एक यूजर ने तो अक्षय कुमार की फिल्म के बारे में सीधे लिख दिया की यह नहीं चलने वाली है. उसने लिखा कि- फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के आगे तो चलने वाली है नहीं। इससे अच्छा होता कि ओटीटी रिलीज कर देते’.
Laal Singh chhada ke aage toh chalne wali hai nahi ,isse badiya ott release karte
— Shubham Jain (@Shubham09273730) June 20, 2022
आपको बता दें की ट्रेलर के अपलोड होते ही इस तरह के कमेंट्स की सोशल मीडिया में बाढ़ आ गई और लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे.
Y̲e̲ m̲u̲s̲t̲a̲c̲h̲e̲ p̲r̲i̲t̲h̲v̲i̲r̲a̲j̲ m̲e̲ b̲h̲i̲ t̲h̲i̲ n̲a̲
E̲k̲ l̲o̲o̲k̲ m̲e̲ e̲k̲ m̲o̲v̲i̲e̲ k̲a̲r̲o̲g̲e̲ t̲o̲ o̲r̲i̲g̲i̲n̲a̲l̲ j̲a̲i̲s̲e̲ f̲e̲e̲l̲i̲n̲g̲ a̲a̲y̲e̲g̲i̲ s̲i̲r̲ j̲i̲— Shakir sayyed (شاکیر سید) (@SamarSayyed4) June 20, 2022
मेकर्स खींच रहे हाथ-
आपको बता दें की अक्षय कुमार का फ़िल्मी सफर आजकल बहुत खराब चल रहा है. उनकी पिछली फिल्म पृथ्वीराज बुरी तरह फ्लॉप रही और इस चक्कर में हर जगह उनकी थू-थू हो रही है. कई सारे मेकर्स अक्षय कुमार से अपना हाथ खींच रहे हैं और अक्षय की फिल्म में पैसा लगाने से बच रहे हैं. वही पृथ्वीराज के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने भी अफ़सोस है की इस फिल्म में सनी देओल को लेना था क्योंकि उनको ही सोचकर यह फिल्म लिखी गई थी. दरअसल इस फिल्म को सनी देओल ही बनाने वाले थे.
वही बहुत सारे लोगों का कहना है की एक साथ कई सारी फ़िल्में करने की वजह से अक्षय कुमार किसी एक फिल्म में अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते हैं.