Sunday, December 15, 2024

रक्षाबंधन का ट्रेलर आते ही ट्रोल हुए अक्षय कुमार, फैंस बोले-‘तुमने फिर वही हरकत कर दी, शर्म तो नहीं आई’

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का फ़िल्मी करियर आजकल बिलकुल भी ठीक नहीं चल रहा है. करोड़ों की लागत से बनी उनकी फिल्म पृथ्वीराज औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिर गई. अब इसके बाद अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म रक्षाबंधन का ट्रेलर लेकर आए हैं. ट्रेलर के आते ही अक्षय कुमार ट्रोल होने लगे और फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया। यहाँ तक की फैंस ने ये तक फिल्म फ्लॉप हो जाएगी’

पैसे के चक्कर में फैंस को शर्मिदा कर दिया-
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का ट्रेलर जैस एही आया तो अक्षय कुमार अपने लुक को लेकर ट्रोल हो गए. उनकी मूंछ देखकर फैंस बुरी तरह से उन्हें ट्रोल करते हुए कई सारी बातें लिखने लगे. एक यूजर ने लिखा कि-‘आज के समय में जब लोग रियलिस्टिक लुक अपना रहे हैं तो तुम मूंछों के पीछे पड़े हो. घर में पड़ी पुरानी मूंछ लगा ली. बिना मूंछ के भी यह रोल हो सकता था. पैसे के चक्कर में फैंस को शर्मिंदा करते हुए शर्म नहीं आई’.

https://twitter.com/SomShuk12454264/status/1538789076182380545?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1538789076182380545%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fraksha-bandhan-akshay-kumar-is-getting-troll-for-his-mustache-look-in-new-poster-upcoming-movie

वही एक दूसरे यूजर ने लिखा कि-‘बाकी सब तो ठीक है लेकिन हर मूवी में सेम लुक है. जॉली एलएलबी, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, बेल बॉटम’. आपको बता दें की हर एक फिल्म में अक्षय कुमार का यही लुक था और फैंस उन्हें लुक को लेकर ट्रोल करने लगे हैं.

https://twitter.com/Jaani65594252/status/1538785465007939585?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1538785465007939585%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fraksha-bandhan-akshay-kumar-is-getting-troll-for-his-mustache-look-in-new-poster-upcoming-movie

नहीं चलने वाली फिल्म-
एक यूजर ने तो अक्षय कुमार की फिल्म के बारे में सीधे लिख दिया की यह नहीं चलने वाली है. उसने लिखा कि- फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के आगे तो चलने वाली है नहीं। इससे अच्छा होता कि ओटीटी रिलीज कर देते’.

आपको बता दें की ट्रेलर के अपलोड होते ही इस तरह के कमेंट्स की सोशल मीडिया में बाढ़ आ गई और लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे.

मेकर्स खींच रहे हाथ-
आपको बता दें की अक्षय कुमार का फ़िल्मी सफर आजकल बहुत खराब चल रहा है. उनकी पिछली फिल्म पृथ्वीराज बुरी तरह फ्लॉप रही और इस चक्कर में हर जगह उनकी थू-थू हो रही है. कई सारे मेकर्स अक्षय कुमार से अपना हाथ खींच रहे हैं और अक्षय की फिल्म में पैसा लगाने से बच रहे हैं. वही पृथ्वीराज के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने भी अफ़सोस है की इस फिल्म में सनी देओल को लेना था क्योंकि उनको ही सोचकर यह फिल्म लिखी गई थी. दरअसल इस फिल्म को सनी देओल ही बनाने वाले थे.

वही बहुत सारे लोगों का कहना है की एक साथ कई सारी फ़िल्में करने की वजह से अक्षय कुमार किसी एक फिल्म में अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते हैं.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here