इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मों को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चला है. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन बॉयकॉट ट्रेंड के चलते दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक ना के बराबर रहा है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो शायद फिल्म मुश्किल से अपनी लागत वसूल कर पाए.
अक्षय ने कहा बॉयकॉट से देश की अर्थव्यवस्था पर असर
सोशल मीडिया पर लोग बॉयकॉट ट्रेंड के चलते आमिर और अक्षय की फिल्मों को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. लोग इस कदर नाराज हैं की फिल्मों के कई शो कैंसल करने पड़े आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं अपनी फिल्मों को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं उन्हें लाला सिंह चड्ढा से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन लोगों की नाराजगी के चलते उनके हाथ निराशा लगी. बॉयकॉट पर अब तक बी टाउन के कई सेलेब्स ने अपनी राय दी हैं. इसी बीच बॉयकॉट ट्रेंड पर अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिल्म का बॉयकॉट बॉलीवुड के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचता है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अक्षय ने कहा. ” अगर लोगों का मन नहीं है फिल्म देखने की तो वे अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं हमारे देश में सभी को अपने फैसले लेने की आजादी है, लेकिन मैं एक बात कहना चाहूंगा चाहे कोई भी उद्योग हो उससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है वैसे ही बॉलीवुड भी है अगर आप फिल्में नहीं देखेंगे तो इससे फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ हमारी अर्थवस्था को भी नुकसान होता है. फ़िल्मों के बहिष्कार का असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है. हम महान देश बनने की राह में है ऐसे में मैं सभी ट्रोलर्स और मीडिया से रिक्वेस्ट करता हूं कि इन सभी चक्करों में ना पड़े”.
लोगों से फिल्म देखने की अपील की
गौरतलब हैं कि अक्षय की पिछली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, अब ऐसे में उन्हें अपनी फिल्म रक्षाबंधन से काफी उम्मीदें थीं लेकिन बॉयकॉट ट्रेंड के बाद उनकी ये फिल्म भी मुसीबत में पड़ गई है. अब ऐसे में मिस्टर खिलाड़ी लोगों को देश की अर्थव्यवस्था का वास्ता देते हुए फिल्म देखने की अपील कर रहे हैं.