Thursday, March 20, 2025

यह शख्स करता था अमिताभ के बचपन का रोल, अब हैं आईटी क्षेत्र के राजा, वेब सीरीज की टॉप अभिनेत्री है बेटी

फिल्म “दीवार” अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों में से एक है, जिसमें अलंकार जोशी ने अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल किया था। इसके बाद फिल्म “अंदाज” में वह हेमा मालिनी के साथ भी दिखे थे, जिसमें उन्होंने हेमा मालिनी के बेटे का रोल किया था। इन दोनों फिल्मों में शानदार एक्टिंग के बदौलत उन्होंने अपनी पहचान इस तरह बनाई कि 70 के दशक में आने वाली फिल्मों में काफी डिमांडिंग चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उन्हें जाने जाने लगा। इसके बाद उन्होंने “सीता और गीता”, “धड़कन” और “ड्रीमगर्ल” के साथ साथ “शोले” फिल्म में भी शानदार भूमिका निभाई।

आईटी सेक्टर में बनाया बहुत बड़ा नाम

अलंकार जोशी ने पहले कई फिल्में की और सभी के दिलों में एक जबरदस्त पहचान बनाई लेकिन धीरे-धीरे 90 के दशक में उन्हें फिल्में मिलने काफी कम हो गए जिसके वजह से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया से एकदम हट कर आईटी सेक्टर की ओर रुचि दिखाई और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने लगे। आज बात करें अलंकार जोशी की तो उन्होंने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुनिया में इतना बड़ा नाम बना लिया है कि दुनिया भर में उनका काम फैला हुआ है। आज वह अपनी परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे हैं।

बहन है अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस

अलंकार जोशी का जन्म मुंबई में हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी बहन जो टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी हैं, वह एक अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस भी हैं। बात करें अलंकार जोशी की बहन की तो बाल कलाकार के रूप में पल्लवी जोशी ने “बदला” और “आदमी सड़क का” इन दो फिल्मों में काम किया। उनकी एक्टिंग भी काफी दमदार और काबिल-ए-तारीफ थी। इसके कुछ समय बाद वह कुछ फिल्मों जैसे “सूरज का सातवां घोड़ा”, “सौदागर”, “मुजरिम” और “तहलका” के साथ-साथ “रुक्मावती की हवेली” और “त्रिशग्नि” में भी साइड रोल करती हुई दिखाई दी।

बेटी अनुजा जोशी हैं वेब सीरीज की टॉप एक्ट्रेस

अलंकार जोशी के परिवार की बात करें तो इनके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटे हैं। इनकी बड़ी बेटी का नाम है अनुजा जोशी, जिन्होंने न्यूयॉर्क में पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया और अब कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी है। “हेलो मिनी” वेब सीरीज में लीड रोल के रूप में अनुजा दिखाई दी थीं, जिसमें उनकी अदाओं के जलवे आंखों को चकाचौंध कर देने वाले थे। इसके बाद उन्होंने “ब्रोकन बट ब्यूटीफुल” वेब सीरीज में भी काम किया। उनकी वेब सीरीज दर्शकों को इतनी पसंद आई है कि “हेलो मिनी” ने बॉबी देओल के वेब सीरीज “आश्रम” को भी पीछे छोड़ दिया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here