Thursday, December 12, 2024

आलिया की प्रेग्नेंसी वाली न्यूज़ पढ़कर लोगों ने मारे ताने, बोले-‘इतनी जल्दी तो पिज़्ज़ा भी डिलीवर नहीं होता’

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बनने वाले हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आज सुबह अपने ऑफिसियल अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. इस खबर के आने के बाद लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. बहुत सारे लोग कहने लगे की इतना जल्दी तो पिज़्ज़ा डिलीवर नहीं होता है जितना जल्दी इनका बच्चा हो रहा है. जाहिर है इसी साल 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर की शादी हुई थी.

लोगों ने किया ट्रोल-
आलिया ने आज अपने इंस्टग्राम अकाउंट में एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी की वो अपने प्रेग्नेंट हैं.

pic source-social media

आलिया इस दौरान सोनोग्राफी करवाते हुए एक तस्वीर शेयर की. इसमें मॉनिटर पर दिल बना हुआ था और आलिया हंसती हुई नजर आ रही थीं. इस खबर के आने के बाद हर जगह आलिया और रणबीर ट्रेंड करने लगे.

pic source-social media

लोगों ने कहना शुरू कर दिया की इतना जल्दी तो पिज़्ज़ा डिलीवर नहीं होता जितना जल्दी इनके बच्चा होने की खबर आ गई. वही एक यूजर ने लिखा की ‘ये कुछ ज्यादा जल्दी नहीं हो गया’. वही इस खबर पर लोगों के तरह तरह के रिएक्शन आने लगे.

pic source-instagram

अप्रैल में हुई थी शादी-
आपको बता दें की लम्बे समय तक डेट करने के बाद आखिरकार 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंध गए थे. मुंबई में अपने परिवार और फ़िल्मी सितारों के साथ आलिया और रणबीर ने इस ख़ुशी के मौके को एन्जॉय किया। उनकी शादी में बॉलीवुड का हर व्यक्ति मौजूद था और सभी ने बहुत एन्जॉय किया। आलिया और रणबीर ने शादी के बाद मीडिया के सामने आकर तस्वीरें भी खिंचवाई और दोनों ने बधाई देने वाले हर व्यक्ति को धन्यवाद भी कहा. आज जैसे ही आलिया ने यह खबर डाली तो हर तरफ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

pic source-social media

नहीं मनाया हनीमून-
आलिया और रणबीर शादी के बाद एक साथ कहीं घूमने नहीं गए. शादी के बाद दोनों हनीमून में जाने की वजाय अपने अपने काम पर निकल गए. दोनों की कई सारी फिल्मों की शूटिंग बाकी थी और दोनों अपने काम को लेकर कमिटेड थे. रणबीर ने खुद बताया था की हमने ये फैसला किया था की शादी के बाद हम दोनों वापिस अपने काम पर लौट जाएंगे और कोई अपने काम के साथ कोई लापरवाही नहीं करेंगे। इसके बाद आलिया अपने हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए चली गईं और रणबीर कपूर अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली निकल गए.

हाल में एक वीडियो और सामने आया जिसमें रणबीर की माँ नीतू कपूर ने घर में पोते आने की ख़ुशी जाहिर की-

https://www.instagram.com/p/CfTYgeWAtXm/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here