Sunday, September 15, 2024

शादी के बाद पति की Ex गर्लफ्रैंड को कॉपी करते नज़र आईं आलिया, शॉर्ट ड्रेस की वजह से हुईं ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब शादीशुदा बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने इसी महीने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रैंड और फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर से शादी की है। दोनों की शादी की तस्वीरें भी अब पब्लिक डोमेन में आ चुकी हैं। इन तस्वीरों में बी-टाउन की यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ काफी खुश नज़र आ रही है.

यह शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में शुमार है।  बॉलीवुड की तरफ से उन्हें लगातार बधाई सन्देश मिल रहे है। हालांकि दोनों ने बेहद शादगी के साथ शादी की है।

देर रात स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं आलिया

बता दें, आलिया और रणबीर की शादी को अभी 15 दिनों से अधिक समय नहीं हुआ है। इसके बावजूद दोनों को कई बार अलग-अलग लोकेशंस पर स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में नई नवेली दुल्हनिया बनीं आलिया भट्ट को देर रात एक स्टूडियो के बाहर देखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस पूरी तरह से अकेली थीं। उनके साथ सिवाए ड्राइवर के कोई नहीं था।

ट्रोलर्स का शिकार हुईं एक्ट्रेस

वहीं, अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें इसी बात को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, पैपराजी विरल भयानी ने आलिया की एक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट से साझा की है। बताया जा रहा है यह वही वीडियो है जब अभिनेत्री को देर रात फिल्म स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी।

alia bhatt

पति की Ex को कॉपी कर रहीं आलिया

मालूम हो, यूजर्स आलिया की इस वीडियो पर उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका का नाम लेकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि शादी के बाद आलिया ने अपने पति की एक्स गर्लफ्रैंड को कॉपी करना शुरु कर दिया है। वहीं, एक यूज़र ने लिखा कि, इनका सिंदूर कहां है? इसपर दूसरे ने जवाब दिया कि वो घर पर अकेला है।

ranbir and alia

ब्रह्मास्त्र में आएंगे नज़र

बहरहाल, आलिया और रणबीर की शादी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक थी। फैंस को उनकी यह जोड़ी काफी पसंद थी इसलिए वे काफी दिनों से इस कपल को एक होते देखना चाहते थे।

एक-दूसरे की जिंदगी में शामिल होने के बाद अब आलिया और रणबीर बहुत जल्द फिल्मी पर्दे पर भी साथ में नज़र आएंगे। दोनों को अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा जाएगा। जानकारी के अनुसार, यह फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here