अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर की एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। खास बात यह है कि खुशी और शनाया कपूर भी इस फ्रेम में उनके साथ हैं। पर फ़ोटो के वायरल होने की वजह चारो का साथ होना नही है । बल्कि फोटो में अनन्या के हाथ में एक ग्लास दिखाई दे रहा है ।
अब यह ग्लास सबको खटक रहा है क्योंकि वजह ही कुछ ऐसी है । वजह यह है कि इसमें भुजिया भरी दिखाई दे रही है। इंस्टाग्राम पर विरल भयानी द्वारा शेयर किए गये इस फोटो पर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे है ।
कुछ यूजर्स का कहना है कि अनन्या पांडे ने मॉकटेल ग्लास में चखना भर रखा है। वहीं कई यूजर ये बोल रहे हैं कि तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है ।और ड्रिंक की जगह भुजिया रख दी गयी है। अब इसमे सच्चाई क्या है ये तो अनन्या, जाह्नवी कपूर , शनाया ही बता सकती है। या फिर फोटो खींचने वाला। वैसे आप भी तस्वीर देखो और अंदाजा लगाइए कि ग्लास में क्या है ?

बेस्ट फ्रेंड्स एक साथ कर रही है पार्टी
अनन्या पांडे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है और हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पार्टी की फ़ोटो डाली थी । कुछ खबरों के मुताबिक, यह सेलिब्रेशन खुशी और सुहाना खान के ऊटी से मुंबई वापिस लौटने की खुशी में हुआ था। बता दे कि खुशी और सुहाना अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म द आर्चीज में दिखाई देंगी। जिसकी शूटिंग चल रही है । शूटिंग से उनके वापस लौटने पर कुछ पारिवारिक मित्रो और फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों के साथ गेट टुगेदर किया गया। सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या और खुशी की बहनें शनाया और जाह्नवी कपूर भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुईं। ये वायरल हो रही तस्वीर इसी सेलिब्रेशन की है । जिसमे अनन्या के हाथ में भुजिया वाला ग्लास हैं।

लोग बोले- दारू पार्टी विथ चखना
तस्वीर के नीचे में हिस्से को ब्लर किया गया है। अनन्या के हाथ मे मॉकटेल ग्लास है जिसमे भुजिया दिखाई दे रही है। यूजर इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट कर रहे है । कोई इसे चेवड़ा बता रहा है तो कोई एनसीबी को बुलाने की बात कर रहा है ।
अनन्या को हाल ही में तस्वीरों में टाइट फिटिंग की स्कर्ट और मैचिंग टॉप में देखा गया था। ये क्लोद्स ऐसे थे, जिनमें अनन्या पांडे अट्रैक्टिव लग रही थी। हालांकि, उनके चेहरे पर एक तस्वीर में काफी गुस्सा भी दिखाई दिया था
23 साल की एक्ट्रेस मिनी स्कर्ट और कॉर्सेट फिनिश के टॉप में नजर आयी थी ।