आंध्रप्रदेश से एक महिला सब इंस्पेक्टर की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है ।
महिला सब इंस्पेक्टर का नाम के. श्रीषा है । के.श्रीषा फिलहाल श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा में तैनात हैं
महिला सब इंस्पेक्टर के.श्रीषा की एक वीडियो वायरल है जिसमें यह महिला पुलिस वर्दी में अपने कंधे पर एक शव को ले जाते हुए दिख रही हैं ।
वीडियो के बारे में जानकारी निकालने पर पता चला कि काशीबुग्गा के गांव आदिविकोट्टुरु में एक खेत मे लावारिस लाश मिली थी । थोड़ी जानकारी निकालने पर पता चला कि यह व्यक्ति लावारिस था और भीख मांग कर गुजारा करता था। मृतक के परिवार के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी ।
वहां पहुंची महिला सब इंस्पेक्टर ने मृतक के शव के अंतिम संस्कार के लिए लोगों से निवेदन किया लेकिन बताया जाता है कि गांव के लोग कोरोना से डरे हुए थे जिसकी वजह से कोई भी शव ले जाने को तैयार नहीं हुआ यहां तक कि लोग शव के पास जाने से भी बच रहे थे
महिला सब इंस्पेक्टर के. श्रीषा ने अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी खुद संभाली।
यह महिला सब इंस्पेक्टर उस लावारिस व्यक्ति के साउथ को कंधा देने के लिए 2 किलोमीटर पैदल चली। जिसका किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया जिसने भी वीडियो देखा वह महिला सब इंस्पेक्टर के इस मानवीय कार्य की प्रसंशा किये बिना न रह सका
कुछ ही देर में महिला सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो गया और सब महिला की प्रशंसा करने लगे ।
आईपीएस एसोसिएशन ने भी ट्वीट करके और फोटो डाल कर महिला के इस कार्य की प्रशंसा की है
थोड़ी ही देर में उनका यह ट्वीट वायरल हो गया
एक महिला पुलिसकर्मी का मानवीय मूल्यों को इस तरह सम्मान देना वाकई प्रशंसा का विषय है महिला ने इसे अपने एक नैतिक कर्तव्य की तरह लिया और अंतिम संस्कार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिला सब इंस्पेक्टर ने एक संस्था की मदद से अंतिम संस्कार भी खुद किया
इस युवा पुलिस अधिकारी की सराहना आंध्र प्रदेश के पुलिस चीफ ने भी की । उन्होंने इसे ऑफिशल ड्यूटी से हटकर मानवीय मूल्यों का सम्मान बताया