कच्चा बादाम फेम अंजली अरोड़ा एक बार सुर्खियों में हैं इस बार अपने एक प्राइवेट वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अंजली का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है . जिसमे उनके प्राइवेट मूवमेंट के कुछ क्लिप दिलाया गया है.
अंजली अरोड़ा का MMS हुआ वायरल
अजली अरोड़ा इन्हें कौन नहीं जानता एक टिकटॉक स्टार होने के साथ इन्हें कंगना रनौत के शो लॉकअप में देखा गया था. अंजली को शोहरत कच्चा बादाम गाने से मिली इस गाने के बाद अंजली सोशल मीडिया पर छा गई. लेकिन इन दिनों उनका एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है वो अंजली अरोड़ा हैं, और वीडियो में नजर आ रहा शक्स एक प्रड्यूसर है. लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि अंजली को बदनाम करने के लिए वीडियो के साथ छेड़ छाड़ की गई है.
सोशल मीडिया क्वीन हैं अंजली
अंजली अरोड़ा की सोशल मीडिया पर फैंस फॉलोइंग बहुत तगड़ी है, इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर 11.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. अंजली फिल्मी गानों और डायलॉग पर रील बनाती हैं. लोग इनके वीडियो को काफी पसंद करते हैं थोड़े समय में वीडियो वायरल हो जाता है. कंगना के शो लॉकअप में इनकी और मुनव्वर फारूकी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
सूफी सूफी सॉन्ग हुआ हिट
अंजली सिर्फ सोशल मीडिया स्टार नही बल्कि कई म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी हैं. पंजाबी सिंगर काका के साथ ‘ टेम्पोरेरी प्यार’ में नजर आई थीं. उसके बाद कई म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनी. अभी हाल में ही अंजली का ‘ सूफी सूफी’ नाम का एक सांग रिलीज हुआ इसमें इनके साथ दिलराज नजर आ रहे है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खबर ये भी है कि थोड़े समय में उनका एक और म्यूजिक एल्बम साइयां भी आने वाला है.
पहले भी टिकटॉकर का वीडियो हुआ है लीक
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी टिकटॉकर का प्राइवेट वीडियो लीक हुआ हो इससे पहले टिकटॉकर निशा गुरगैन का एक एमएमएस वायरल हुआ था लोग दावा कर रहे थें आपत्तिजनक हालत में अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिख रही लड़की निशा गुरगैन हैं. हालांकि निशा ने उस वीडियो को फर्जी बताया था.