Sunday, September 15, 2024

कश्मीर फाइल्स को लेकर अनुपम खेर का बड़ा खुलासा, सलमान खान ने किया था फोन

कश्मीरी पंडितों के पलायन और जिहादियों के जुल्मों को दर्शाने के लिए बनाई गई फिल्म द कश्मीर फाइल्स 200 करोंड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म की पॉपुलरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले दिन से इस फिल्म के सारे शो हाउसफुल नज़र आ रहे हैं। वहीं, इस फिल्म की सराहना बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार से लेकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सरीखे स्टार भी कर चुके है। इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान ने भी विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म की तारीफ की है। इस बात का खुलासा फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने खुद किया है।

‘सलमान ने किया था फोन..’

बता दें, एक साक्षात्कार के दौरान फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से जब बॉलीवुड की तरफ से आए रिएक्शंस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि,  कुछ सेलेब्स ने मुझे पर्सनली कॉल करके फिल्म की तारीफ की है।सलमान ने मुझे अगले ही दिन कॉल की थी और फिल्म को लेकर बधाई दी थी।’

‘फिल्म की परफॉर्मेंस से हैरान हैं सभी..’

इसके अलावा एक्टर से जब बॉलीवुड की अन्य फिल्मों और इस फिल्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि, ‘सभी इस फिल्म की परफॉर्मेंस से हैरान हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो वो भी शॉक में हैं। ऐसा कभी हुआ नहीं है। जब भी कुछ शॉकिंग होता है तो ऐसे अजीब रिएक्शन ही आते हैं। जैसे जब शोले बनी थी, ये बात मुझे खुद रमेश सिप्पी जी ने बताई थी कि फिल्म पहले 3 हफ्ते चली ही नहीं क्योंकि लोगों को समझ नहीं आया कि हिंदुस्तान में ऐसी फिल्म भी बन सकती है। पहले 3 हफ्ते में फिल्म को फ्लॉप साबित कर दिया गया था। लेकिन फिर फिल्म को जो जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला इसके बारे में तो सब जानते ही हैं।’

‘…इंडस्ट्री सदमे में है’

अनुपम खेर ने अपनी और सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को लेकर बात करते हुए आगे कहा कि, ‘जब हम आपके हैं कौन का प्रीमियर हुआ तो इंडस्ट्री ने कहा था, ओह माई गॉड, ये क्या बना दिया है, ये तो शादी का वीडियो है। लेकिन आज भी ये फिल्म दर्शकों के दिलों में बसी है और साथ ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी की थी। तो ऐसे ही द कश्मीर फाइल्स को देखने के बाद इंडस्ट्री सदमे में है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक छोटी फिल्म जो एक ट्रैजेडी पर आधारित है, इतनी डार्क है, जिसमे खून और आंसू दिखाए गए हैं, वो इतनी चलेगी।’

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here